डायवर्जन रूट पर चली ड्राइव, आज होगी 'परीक्षा'
- सीपी समेत सभी अधिकारियों ने किया मेट्रो के लिए किए गए डायवर्जन का निरीक्षण
- मंडे को ट्रैफिक बढ़ने पर न लगे जाम, इसके लिए हटवाया अतिक्रमण, दी चेतावनी kanpur : मेट्रो के दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है। जिसके चलते करीब दो साल के लिए परेड चौराहे से बड़ा चौराहे तक ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। फ्राईडे रात से डायवर्जन लागू कर दिया गया है। हालांकि सैटरडे और संडे को साप्ताहिक बंदी की वजह से ट्रैफिक सामान्य रहा। अब मंडे से ट्रैफिक बढ़ेगा तब पुलिस की असली परीक्षा होगी। इसके मद्देनजर संडे दोपहर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, डीसीपी ट्रैफिक बीबीजीटीएस मूर्ति समेत पुलिस, मेट्रो और नगर निगम के अफसर मौके पर पहुंचे। पूरा डायवर्जन प्लान देखा। तो लगेगा भारी जुर्मानाडायवर्जन रूट पर एंटी एनक्रोचमेंट ड्राइव भी चली। चर्च से लेकर पोस्ट ऑफिस तक की सड़क अतिक्रमण मुक्त कराई गई। वहीं बड़ा चौराहा से नई सड़क तक का निरीक्षण कर अफसरों ने व्यापारियों से तय स्थान से आगे दुकान, ठेला आदि नहीं लगाने के लिए कहा। निर्देश न मानने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
हल्के वाहन चलते रहेंगेपरेड चौराहे से बड़े चौराहे तक वनवे रोड (सर्विस लेन) पर और उधर बड़ा चौराहा से उर्सला के आगे बाएं मुड़कर आईएमए होते हुए नई सड़क तक हल्के वाहन जा सकेंगे। इसमें बाइक, टेंपो, ऑटो, कार जैसे वाहन शामिल हैं। अन्य भारी वाहन डायवर्जन रूट से ही जाएंगे।
34 मार्शल और तीन क्रेन नवीन मार्केट व उसके आसपास आने वाले लोगों को क्त्रिस्टल पार्किंग में ही अपने वाहन खड़े करने होंगे। अगर कहीं और वाहन खड़े मिले तो वो सीज किये जाएंगे। इसके लिए तीन क्रेन हमेशा यहां मौजूद रहेंगी। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए मेट्रो 34 मार्शल की भी तैनाती होगी।