शासन के एक कदम से उन लोगों के लिए राहत भरी खबर है जिनकी जमीन पर दबंगों भू माफियाओं और मिनी भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है. शासन के आदेश के बाद जिले में 70 भू-माफिया और 35 मिनी भू-माफियाओं को चिन्हित किया गया है. शासन के आदेश के बाद थाना स्तर पर इन भू-माफियाओं और मिनी भू-माफियाओं की कब्जे वाली जमीन की पहचान भी हो चुकी है. अब फेस्टिवल के बाद इस जमीन पर शासन का बुल्डोजर चलने की तैयारी में है.

कानपुर(ब्यूरो)। शासन के एक कदम से उन लोगों के लिए राहत भरी खबर है, जिनकी जमीन पर दबंगों, भू माफियाओं और मिनी भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है। शासन के आदेश के बाद जिले में 70 भू-माफिया और 35 मिनी भू-माफियाओं को चिन्हित किया गया है। शासन के आदेश के बाद थाना स्तर पर इन भू-माफियाओं और मिनी भू-माफियाओं की कब्जे वाली जमीन की पहचान भी हो चुकी है। अब फेस्टिवल के बाद इस जमीन पर शासन का बुल्डोजर चलने की तैयारी में है। शासन के निर्देश के मुताबिक इस विवादित जमीन पर पिछले तीन मालिकों की तलाश की जाएगी। इन तीनों मालिकों से टीम अलग-अलग बात करके इनसे जानकारी लेगी, जिसके बाद अगर कहीं कब्जा या माफिया की बात सामने आएगी तो उनकी जमीन वापस कराई जाएगी।

रिटायरमेंट के बाद प्रापर्टी के काम में
शासन के आदेश के बाद जो सूची बनाई गई, उसमें आधा दर्जन रिटायर्ड पुलिसकर्मी शामिल हैैं। पुलिस सूत्रों की माने तो इन आधा दर्जन पुलिसकर्मियों में एक सीओ, दो इंस्पेक्टर और तीन दारोगा हैैं। रिटायरमेंट के दौरान जो रकम मिली और जो रकम नौकरी के दौरान एकत्र की गई। इन रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने कहीं बिल्डर्स के साथ रुपये लगाए हैैं तो कहीं प्रापर्टी डीलर के साथ। इन्हें मिनी भू-माफिया की लिस्ट में शामिल किया गया है। शासन की इस जांच में उन पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है जो इस विवादित खरीदफरोख्त के दौरान थानाक्षेत्र में तैनात रहे हैैं। अधिकारियों का मानना है कि बिना थाना पुलिस की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा नहीं हो सकता।


इन थानाक्षेत्रों में हैैं इतने माफिया
थाना भू माफिया मिनी भू माफिया
चकेरी 17 09
कल्याणपुर 13 03
नौबस्ता 11 09
बिधनू 14 04
महाराजपुर 09 05
पनकी 08 05
सचेंडी 08 00
-----------------------------------------
&& शासन के निर्देश के बाद जो लोग इस सूची में शामिल हैैं उनसे संपर्क कर दस्तावेज कलेक्ट किए जा रहे हैैं। जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी.&य&य
प्रशांत कुमार, आईजी रेंज

Posted By: Inextlive