जिस मैच के लिए दुनिया दिल थाम कर बैठी थी उसने निराश नहीं किया.

स्पैनिश फुटबॉल लीग में बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। इस मैच को दुनिया के दो बेहतरीन खिलाड़ी लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच मुकाबले के रूप में पेश किया जा रहा था। दोनों ही खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे उतरे और दोनों ही के नाम दो-दो गोल रहे।

रोनाल्डो मेसी मेसी रोनाल्डोयही क्रम रहा दोनों के गोल करने का। खेल के 22वें मिनट में रोनाल्डो ने पहला गोल किया और मैड्रिड को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन फुटबॉल की दुनिया में रोनाल्डो के लिए सबसे बड़ी दिक्कत अर्जेंटीना के मेसी रहे हैं- वो कहां चुप बैठने वाले थे।

आठ मिनट बाद ही मेसी ने गोलकीपर इकेर कैसियास को छकाते हुए बराबरी करने वाला गोल ठोंक दिया। मेसी ने इसके बाद एक और गोल किया और बार्सिलोना को अपने घरेलू स्टेडियम में आगे कर दिया। लेकिन जैसा कि रोनाल्डो से उम्मीद की जा सकती थी, ओज़िल के पास को उन्होंने सफाई से गोल पोस्ट में दागा और मैच 2-2 की बराबरी पर ला दिया।

बेहतर कौन- मेसी या रोनाल्डो ?

स्पैनिश फुटबॉल लीग का ये मैच सिर्फ लीग के लिए अहम नहीं था बल्कि पूरी दुनिया की उस पर नज़र थी। मेसी और रोनाल्डो दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने फुटबॉल फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया है - कि कौन बेहतर खिलाड़ी है। दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर इस सीज़न में सौ गोल किए हैं, मैच में दोनों ने ही दो-दो गोल दागे।

इस मैच से अगर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के बहस में कोई नतीजा आने की उम्मीद थी, तो खैर वो तो नहीं आ सका। लेकिन फुटबॉल के दीवाने कोई शिकायत नहीं कर रहे होंगे।

जैसा कि रियाल मैड्रिड के मैनेजर होज़े मोरिन्यो ने मैच के बाद कहा, "मैं मानता हूं कि दुनिया में इस बहस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है क्योंकि मेसी और रोनाल्डो दोनों ही बेहतरीन फुटबॉलर हैं."

Posted By: Inextlive