बीते दिनों मूलगंज से गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद रिजवान को आधार कार्ड बनवाने के लिए विधायक इरफान सोलंकी के लैटर पैड का ही यूज किया गया था. पुलिस की जांच में यह साफ हुआ चुका है. वहीं पुलिस कमिश्नरेट ने ट्विटर के माध्यम से जनप्रतिनिधियों समेत ऐसे सभी लोगों को जागरूक कर रही है जिससे भविष्य में कोई विदेशी उनके अधिकारों का गलत इस्तेमाल न कर सके. ट्वीट में सलाह दी गई है कि यदि कोई प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार आपके पास है तो उसका दुरुपयोग न करें. आपकी लापरवाही देश की सुरक्षा के लिये खतरा बन सकती है.


कानपुर (ब्यूरो) बता दे कि मूंलगंज पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद रिजवान, उसके ससुर खालिद, पत्नी हिना समेत दोनों बच्चों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इनके पास से फर्जी आधार, पासपोर्ट समेत विधायक इरफान सोंलकी के द्वारा प्रमाणित लैटरपैड मिला जिसमें उन्होंने रिजवान को भारतीय होने का प्रमाणपत्र जारी कर दिया था। हालांकि विधायक ने इससे इंकार किया है।

अखिलेश करेंगे मुलाकातजेल में बंदर विधायक इरफान सोंलकी से मुलाकात करने मंगलवार को सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आ रहे हैं। इरफान सोंलकी का हर कदम पर साथ देने की होर्डिंग विधायक अमिताभ बाजपेई ने शहर में कई जगह लगवायी है। होर्डिंग में अखिलेश यादव को छोटे नेताजी के नाम से सम्बोधित किया गया है।

Posted By: Inextlive