कानपुर-झांसी रूट पर जल्द ही ट्रेनें अपनी पूरी रफ्तार से दौड़ सकेंगी और पैसेंजर्स का सफर कम समय में पूरा होगा. ट्रैक को डबल करने का काम तेजी से चल रहा है. 15 अक्टूबर से उसरगांव-कालपी-चौरा तक लगभग 19 किमी का डबल ट्रैक ट्रेनों के संचालन के लिए खोल दिया जाएगा. जिसके बाद कानपुर भीमसेन से झांसी के बीच सिर्फ 17 किमी का कार्य बचेगा जो दिसंबर तक पूरा हो जाएगा.

कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर-झांसी रूट पर जल्द ही ट्रेनें अपनी पूरी रफ्तार से दौड़ सकेंगी और पैसेंजर्स का सफर कम समय में पूरा होगा। ट्रैक को डबल करने का काम तेजी से चल रहा है। 15 अक्टूबर से उसरगांव-कालपी-चौरा तक लगभग 19 किमी का डबल ट्रैक ट्रेनों के संचालन के लिए खोल दिया जाएगा। जिसके बाद कानपुर भीमसेन से झांसी के बीच सिर्फ 17 किमी का कार्य बचेगा जो दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। एनसीआर सीपीआरओ डॉ। शिवम शर्मा ने बताया कि कानपुर से झांसी तक डबल ट्रैक दिसंबर में चालू होने के बाद मुम्बई रूट के लाखों पैसेंजर्स को ट्रेनों की लेटलतीफी से राहत मिल जाएगी।

बारिश से 15 दिन लेट
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक डबल ट्रैक का कार्य बरसात की वजह से निर्धारित डेडलाइन से15 दिन लेट हो गया है। टारगेट के मुताबिक उसरगांव-कालपी-चौरा तक 19 किमी का खंड सितंबर के लास्ट वीक तक चालू कर देना था। बरसात की वजह से कई स्थान पर कीचड़ हो गया है। लिहाजा उसके सूखने तक काम प्रभावित है। तीन-चार दिनों में कीचड़ सूख जाएगा। जिसके बाद छोटे-मोटे कार्य को पूरा कर ट्रैक का ट्रायल किया जाएगा।

नॉन स्टॉप चल सकेंगी
एनसीआर सीपीआरओ डॉ। शिवम शर्मा ने बताया कि कानपुर से झांसी के बीच लगभग 40 किमी तक सिंगल ट्रैक ही है। सिंगल ट्रैक होने की वजह से कानपुर से वाया झांसी मुम्बई जाने वाली ट्रेनें धीमी गति से जाती हैं। कई बार वीआईपी ट्रेनों को निकालने के चक्कर में लोकल ट्रेनें स्टेशन पर काफी देर खड़ी रहती हैं। दिसम्बर में झांसी रूट पूरी तरह से डबल ट्रैक हो जाने के बाद मुम्बई रूट की ट्रेनें नॉन स्टॉप चल सकेंगी।


उसरगांव-कालपी-चौरा तक लगभग 19 किमी का खंड 15 अक्टूबर तक चालू कर दिया जाएगा। वहीं मलासा-लालपुर-पामा खंड में डबल ट्रैक के चल रहे काम को पूरा करने के लिए कंपनी को दिसंबर तक का समय दिया गया है। डबल ट्रैक चालू होने से मुम्बई रूट के लाखों पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।
डॉ। शिवम शर्मा, सीपीआरओ, एनसीआर
--------
प्रोजेक्ट पर एक नजर
206 किलोमीटर ट्रैक हो रहा डबल
2200 करोड़ रुपए का है प्रोजेक्ट
3 फेज में किया गया ट्रैक चौड़ीकरण
68 किमी झांसी से इरिज रोड कंपलीट
70 किमी परौना से ऊसर गांव भी पूरा
67 किमी कालपी से भीमसेन पर काम जारी

Posted By: Inextlive