समर वैकेशंस में ट्रेनों से लेकर फ्लाइट तक फुल हो गई हैं. टिकट की मारामारी इतनी है कि फ्लाइट का किराया दो गुना तक पहुंच गया है. सबसे ज्यादा पैसेंजर्स गुलमर्ग पहलगाम और गुवाहाटी की ओर जा रहे हैं.


कानपुर (ब्यूरो)। समर वैकेशंस में ट्रेनों से लेकर फ्लाइट तक फुल हो गई हैं। टिकट की मारामारी इतनी है कि फ्लाइट का किराया दो गुना तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा पैसेंजर्स गुलमर्ग, पहलगाम और गुवाहाटी की ओर जा रहे हैं। ऐसे में जम्मू और श्रीनगर की फ्लाइट की टिकट की सबसे ज्यादा डिमांड है। जिसके चलते एविएशन कंपनियों ने टिकट के रेट दो गुने से ज्यादा बढ़ा दिए हैं।

जुलाई में घर जाएगा लोड
मई व जून मंथ में बच्चों के समर वैकेशन में ज्यादातर फैमिली आउट डोर टूर प्लान करते हैं। इसके चलते इन दोनों मंथ में ट्रेनों और फ्लाइट के पैसेजर्स बढ़ जाते हैं। इसका फायदा उड़ान कंपनियां खूब उठा रही हैं। ट्रेवल एजेंट शारिक अल्वी बताते हैं कि आम दिनों में श्रीनगर का टिकट पांच हजार से 5500 का रहता है। इस समय यह 12 हजार का मिल रहा है। बंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, श्रीनगर की उड़ानों के टिकटों में इजाफा हुआ है। इसी कारण आम दिनों में चार से छह हजार में मिलने वाले टिकट 12 हजार रुपये तक में बिक रहे हैं। पैसेंजर्स का लोड जुलाई के बाद कम हो जाएगा। इस कारण अगस्त और सितंबर में उड़ानों के टिकट घटने पर फेयर भी घट जाएगा।

Posted By: Inextlive