-कम्पनी बाग, सीएसए , केसा कॉलोनी विकास नगर सबस्टेशन में 66 लाख से डबल सप्लाई

----------

KANPUR: कम्पनी बाग और सीएसए केस्को सबस्टेशन से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर है। इन दोनों सबस्टेशन में डबल सप्लाई करने की केस्को ने तैयारी की है। डबल सप्लाई हो जाने से लोगों को पॉवर क्राइसिस से काफी राहत मिलेगी। एक लाइन फॉल्ट होने पर दूसरी से केस्को एरिया में पॉवर सप्लाई कर सकेगा।

आरपीएच से अंडरग्राउंड लाइन

सीएसए और कम्पनीबाग सबस्टेशन में डबल सप्लाई के लिए केस्को 220 केवी प्राइमरी ट्रांसमिशन स्टेशन आरपीएच से अंडरग्राउंड लाइन बनाएगा। इस लाइन से केस्को कम्पनी बाग और सीएसए सबस्टेशन को जोड़ेगा। इसके लिए केस्को ने टेंडर भी कॉल कर लिए हैं। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक इन दोनों सबस्टेशन में डबल सप्लाई के लिए लगभग 47.84 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान हैं। अब तक यह दोनों सबस्टेशन आजाद नगर प्राइमरी ट्रांसमिशन से जुड़े थे।

कहीं ओवरहेड कहीं अंडरग्राउंड

आजाद नगर से इन दोनों सबस्टेशन के लिए कहीं ओवरहेड तो कहीं अंडरग्राउंड लाइन है। अधिक दूरी होने, पेड़ों के कारण भी पॉवर सप्लाई में प्रॉब्लम होती है। इसी तरह केस्को डबल सप्लाई के लिए विकास नगर सबस्टेशन से केसा कालोनी सबस्टेशन तक भी 33 केवी की लाइन बनाई जाएगी। केस्को आफिसर्स के मुताबिक इस पर करीब 19 लाख रुपए खर्च आएगा। केस्को ऑफिसर सीएसबी अंबेडकर ने बताया कि सबस्टेशंस में डबल सप्लाई हो जाने पर पॉवर सप्लाई और भी बेहतर हो जाएगी। डबल सप्लाई के लिए टेंडर कॉल किए गए हैं। प्रॉसेज कम्प्लीट होने के बाद लाइन बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

Posted By: Inextlive