हार्ट पेशेंट्स पर परेशानियों का डबल अटैक हो रहा है. जबरदस्त ठंड ने तो हार्ट पेशेंट्स की परेशानी बढ़ाई ही है. वहीं प्रॉब्लम होने पर इलाज के लिए सूबे के सबसे बड़े हार्ट इंस्टीट्यूट आते हैं तो वहां भी मुश्किल झेलनी पड़ सकती है. क्योंकि एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी में सभी बेड फुल हो गए हैं. लगातार बढ़ते पेशेंट लोड की वजह से अब यहां स्ट्रेचर पर इलाज करना पड़ रहा है.

कानपुर(ब्यूरो)। हार्ट पेशेंट्स पर परेशानियों का डबल अटैक हो रहा है। जबरदस्त ठंड ने तो हार्ट पेशेंट्स की परेशानी बढ़ाई ही है। वहीं प्रॉब्लम होने पर इलाज के लिए सूबे के सबसे बड़े हार्ट इंस्टीट्यूट आते हैं तो वहां भी मुश्किल झेलनी पड़ सकती है। क्योंकि एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी में सभी बेड फुल हो गए हैं। लगातार बढ़ते पेशेंट लोड की वजह से अब यहां स्ट्रेचर पर इलाज करना पड़ रहा है। वहीं भर्ती करने की जरूरत होने पर उन्हें प्राइवेट अस्पतालों का भी रुख करना पड़ रहा है। बढ़े पेशेंट लोड को देखते हुए संस्थान की इमरजेंसी में भी बेड बढ़ाएं गए हैं। साथ ही अतिरिक्त स्ट्रेचर्स की भी व्यवस्था भी की जा रही है।

मैनेज करने के लिए बड़ी टीम
संस्थान के डायरेक्टर प्रो। विनय कृष्णा ने जानकारी दी कि इमरजेंसी पर अभी लोड काफी ज्यादा है। ऐसे में पेशेंट्स को मैनेज करने के लिए एसआर की बड़ी टीम लगाई गई है। इसके अलावा 12 बेड का होल्डिंग एरिया भी है। जहां इमरजेंसी पेशेंट्स को स्टेबल होने तक रखा जाता है.शुरुआती 24 घंटे इमरजेंसी में आने वाले पेशेंट्स को फ्री इलाज दे रहे हैं। कैथलैब भी लगातार चल रही है। संस्थान में बेड बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए लगातार शासन से पत्राचार किया जा रहा है।

हार्ट अटैक को कैसे पहचानें-
सीने में दर्द होना, सांस फूलना, तेज पसीना आना, घबराहट, धडक़न का अचानक तेज होना या बिल्कुल धीमा हो जाना।


किन्हें अटैक का ज्यादा खतरा-
हाई डायबिटीज के पेशेंट, हार्ट पेशेंट, ब्लड प्रेशर के पेशेंट, बुजुर्ग, ओबेसिटी के शिकार लोग, पोस्ट कोविड पेशेंट्स


लक्षण दिखे तो क्या करें-
- हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर तत्काल अस्पताल पहुंचें, खुद के वाहन की बजाय लाइफ सपोर्ट वाली एंबुलेंस का प्रयोग करें
- उन अस्पतालों को चिन्हित करें जहां एंजियोग्राफी और सीटी स्कैन की सुविधा है
- हार्ट पेशेंट के लिए शुरुआती एक घंटा सबसे अहम, बेसिक ट्रीटमेंट के साथ थ्रंबोलाइज करने की सुविधा जहां हो ऐसी जगहों का पता रखें

सर्दी के वक्त रखें ध्यान-
- बीपी व डायबिटीज पेशेंट विशेष सावधानी बरतें
- अपने फिजीशियन से दवाओं की डोज सेट कराएं
- सुबह के वक्त अचानक बेड से उठ कर बाहर न जाएं
- थोड़ी देर बॉडी को माहौल के हिसाब से ढलने दें
- गुनगुना पानी पिएं, ऐसे ही पानी से नहाएं भी
- धूप निकलने पर ही मॉर्निंग वॉक पर निकलें
- कानों और सिर को सर्द हवा से ढक कर रखें
-दो पहिया वाहन सवार हैं तो हेलमेट लगाएं
--------------------

5 दिनों में कार्डियोलॉजी इमरजेंसी में कितने मरीज आए-
25 जनवरी-131
26जनवरी-220
27 जनवरी-268
28 जनवरी-122
29 जनवरी-135
--------------
सैटरडे तक बेड ऑक्यूपेंसी 112 परसेंट
संस्थान में कुल बेड- 160
------------

Posted By: Inextlive