शहर को चमाचम करने और स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग बनाने के लिए नगर निगम ने शनिवार को एक और बड़ा कदम उठाया. शहर के हर वार्ड में डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन की सुविधा शुरू हो गई है. सैटरडे सुबह मेयर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कूड़ा उठान वाले 150 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अब डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन में काफी हद तक सभी 110 वार्डो में सुधार हो जाएगा. इन सभी वार्डो में डोर टू डोर कलेक्शन के लिए अब 410 गाडिय़ां हो गई हैं.

कानपुर(ब्यूरो)। शहर को चमाचम करने और स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग बनाने के लिए नगर निगम ने शनिवार को एक और बड़ा कदम उठाया। शहर के हर वार्ड में डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन की सुविधा शुरू हो गई है। सैटरडे सुबह मेयर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कूड़ा उठान वाले 150 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन में काफी हद तक सभी 110 वार्डो में सुधार हो जाएगा। इन सभी वार्डो में डोर टू डोर कलेक्शन के लिए अब 410 गाडिय़ां हो गई हैं।

पूरे शहर में 410 गाडिय़ां
जोन-3 में 85 गाडिय़ां व जोन-4 में 65 गाडिय़ों को डोर-टू-डोर गीला व सूखा कचरा उठान के लिए लगाया गया है। इसके अलावा अन्य जोन-1, 2, 5 और 6 में 260 गाडिय़ां लगाई गई हैं। वाहनों को हरी झंडी मिलने पर घर-घर से कूड़ा उठाने की प्रक्रिया में काफी हद तक सुधार आ जाएगा।

कचरा गाडिय़ों में ही डालें
मेयर प्रमिला पांडे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों से निकलने वाले कचरा को इधर-उधर फेंकने के बजाए सिर्फ कूड़ा वाली गाडिय़ों में डालें। ताकि शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर रहे। वहीं, नगर आयुक्त ने कहा कि सभी गाडिय़ों के साथ डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन के वक्त सुपरवाइजर भी रहेंगे, ताकि चार्ज वसूलने में कोई परेशानी न आए। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त सूर्यकान्त त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अमित सिंह, रबिश प्रभारी रहमान आदि मौजूद रहे।

5 हजार तक पेनाल्टी
स्वास्थ्य अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि लोगों को अब गीला और सूखा कचरा अलग रखना होगा। डोर-टू-डोर गीला और सूखा कचरा उठान के लिए यूजर चार्ज लिया जाता है। अगर कोई कचरे को अलग नहीं करता है तो पहले उसे अवेयर किया जाएगा। इसके बाद 5 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

ये देना होगा यूजर चार्ज
- 25 रुपए महीना मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को
- 50 रुपए महीना बीपीएल कैटेगरी वालों के लिए
- 100 रुपए एमआईजी और एचआईजी के लिए
- 100 रुपए हाउसिंग सोसाइटी के लिए यूजर चार्ज
- 100 रुपए आवासीय 20 वर्गमीटर तक शॉप या ऑफिस
- 600 रुपए महीना स्कूल, नर्सिंग होम, पंट्रोल पंप
- 1250 रुपए कार्यालय, गेस्ट हाउस, मॉल, होटल आदि
- 6000 रुपए एक हजार वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र में

Posted By: Inextlive