श्वान को बेरहमी से पीटने पर मौत, केस दर्ज
दो माह पहले दिए थे बच्चे
जूही लाल कॉलोनी निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उनकी गली में एक मादा श्वान रहती थी। दो-तीन सालों से उनकी मां रानीदेवी समेत अन्य लोग उसके खाने-पीने की व्यवस्था व देखभल कर रहे थे। करीब दो माह पहले उसने बच्चे भी दिए थे। कॉलोनी के कुछ लोग वेडनसडे को श्वान को पकड़कर उसके गले में रस्सी का फंदा बनाकर डाला और खींचते हुए काफी दूर ले गए, जहां उसे डंडे से पीटकर मार डाला। इसके बाद शव को बोरे में भरकर निराला नगर रेलवे ग्राउंड पर फेंककर भाग गए। एसीपी नौबस्ता ने बताया कि जिस युवक ने श्वान की क्रूरतापूर्वक हत्या की है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।