एक डाक्यूमेंट्री जिसने हिला दिया व्हाइट हाउस
अमेरिका में प्रेसिडेंट इलेक्शन की सरगर्मियों के बीच बराक ओबामा के परिवार के बारे में बनी एक डॉक्यूमेंट्री ने व्हाइट हाउस को हिला कर रख दिया है। इस फिल्म में दावा किया गया है कि ओबामा के असली पिता फ्रैंक मार्शेल डेविस वामपंथी कवि व कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे और उनकी मां एक पोर्न स्टार थीं। इन चौंकाने वाले दावों ने आगामी छह नवंबर को होने वाले प्रेसिडेंट इलेक्शन की जुबानी लड़ाई को एक भद्दा रूप दे दिया है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के एडवाइजर स्टीव मर्फी ने सेटरडे को कहा, ‘किसी पर झूठे आरोप लगाने के लिए इससे ज्यादा गिर कर और क्या दावा किया जा सकता है कि राइवल अपोजीशन लीडर की मां पोर्न स्टार थी। इस तरह के प्रचार के पीछे दो तरह की मानसिकता हो सकती है। एक रेसिज्म और दूसरा पैसा.’ ओहियो राज्य के दस लाख से अधिक वोटर्स को पार्सल के जरिए इस फिल्म की डीवीडी भिजवाई गई है, जिसमें ऐसे कई दावे किए गए हैं।
डाक्यूमेंट्री ‘ड्रीम्स फ्रॉम माइ रियल फादर’ के मेकर लंबे समय से ओबामा के क्रिटिक रहे हैं। उनका दावा है कि डाक्यूमेंट्री में दिखाई गई काले रंग के दस्ताने पहने अर्धनग्न महिला ओबामा की मां एन डनहैम है। डाक्यूमेंट्री के मुताबिक, राष्ट्रपति ओबामा ने अपने परिवार के इतिहास के बारे में झूठ बोला है। असली कहानी यह है कि ओबामा की मां ने डेविस के साथ अपने अफेयर की शर्मिंदगी से बचने के लिए सीनियर ओबामा से शादी की थी। डेविस ने वर्ष 1960 में डनहैम की उस समय तस्वीरें खींची, जब वह गर्भवती थी और उन्हें ‘बिजारे लाइफ’ ‘एग्जोटिक’ और ‘सीक्रेट प्लेजर’ जैसी पत्रिकाओं को बेच दिया था। इस डीवीडी के सामने आने के बाद न केवल डेमोक्रेटिक पार्टी में बल्कि व्हाइट हाउस में भी खासा रोष है। फिल्म के मुताबिक , राष्ट्रपति ओबामा के दादा फर्नीचर के व्यापारी नहीं थे, बल्कि वे सीआइए के खुफिया एजेंट थे।