क्रेडिट कार्ड के नाम पर डॉक्टर से हुई 97 हजार की ठगी, साइबर सेल ने तत्काल लिया एक्शन
कानपुर(ब्यूरो)। बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लिखे मोबाइल नंबर से वर्चुअल कॉल करके साइबर ठगों ने जेके कैंसर अस्पताल की डॉक्टर प्रतीक्षा कुशवाहा के बैंक खाते से 97359 रुपये उड़ा दिए थे। सर्विलांस टीम ने मामले में जांच करते हुए डॉक्टर को पूरी रकम वापस करा दी। हालांकि किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। 28 जून को आई थी कॉल
डॉक्टर प्रतीक्षा ने बताया कि 28 जून को उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई जो कि उनके डीबीएस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लिखे मोबाइल नंबर से थी। ठगी के बाद पता चला कि ये नंबर एप के माध्यम से जेनरेटेड किया गया वर्चुअल नंबर था। फोन करने वाले ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर मोबाइल पर आया ओटीपी पूछने के बाद उनके खाते से तीन बार में कुल 97359 रुपये निकाल लिए। ठगी का पता चलते ही प्रतीक्षा ने तत्काल साइबर सेल से संपर्क किया। साइबर सेल के आरक्षी मनमोहन यादव ने जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे, वहां से भुगतान रुकवा दिया।