हार्ट ट्रीटमेंट में सेंटर फार एक्सीलेंस का दर्जा रखने वाले एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड कार्डियोवैस्कुलर थोरेसिक सर्जरी में डीएनबी कोर्स शुरू करने के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने अनुमति दे दी है. हार्ट सर्जरी में डीएनबी डॉक्टरेट ऑफ नेशनल बोर्ड की एक सीट मिलेगी. सुपरस्पेशिएलिटी पोस्ट डॉक्टरल डीएनबी इन वेस्कुलर सर्जरी में एक सीट बढऩे से संस्थान में न सिर्फ सीनियर रेजीडेंटस बढ़ेंगे बल्कि ज्यादा हार्ट सर्जन भी तैयार होंगे.


कानपुर (ब्यूरो) संस्थान के डायरेक्टर प्रो। विनय कृष्णा ने जानकारी दी कि डॉक्टरेट ऑफ नेशनल बोर्ड की एक सीट के लिए दो सीनियर कंसल्टेंट एप्रूव किए गए हैं। जिसमें एक वह स्वयं हैं और दूसरे डॉ.नीरज प्रकाश। सीवीटीएस डिपार्टमेंट वेस्कुलर सर्जरी में डीएनबी कोर्स को संचालित करेगा। मालूम हो कि इससे पहले संस्थान में कार्डियक एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट में भी सुपरस्पेशिएलिटी डीएम कोर्स शुरू हो चुका है। इसके अलावा सीवीटीएस डिपार्टमेंट में भी सीवीटीएस की सीटें बढ़ाई गई हैं। डीएनबी इन वेस्कुलर सर्जरी कोर्स के लिए नया सेशन जुलाई 2022 से शुरू होगा।

Posted By: Inextlive