डीएम ने घर जाकर पूछा, आइसोलेशन किट मिली
-सिविल लाइंस स्थित आईडीबीआई कॉलोनी स्थित अपार्टमेंट पहुंचे डीएम
KANPUR: सीएम के आने की सुगबुगाहट के साथ ही व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किए जाने लगा है। हर मोर्चे पर अधिकारी व्यव्स्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। पॉजिटिव पेशेंट को होम आइसोलेशन में मेडिसिन किट न मिलने को लेकर लगातार कंप्लेन मिल रही थी। इसको लेकर डीएम आलोक तिवारी ने वेडनसडे को सिविल लाइंस स्थित आईडीबीआई कॉलोनी पहुंचकर पॉजिटिव पेशेंट से खुद होम आइसोलेशन किट को लेकर पूछताछ की। इस पर पेशेंट ने किट मिलने की बात को स्वीकार किया। इस पर डीएम ने भी संतुष्ि1ट जताई। 40 रैपिड िरस्पॉन्स टीम40 आरआरटी कर रहीं वितरण डीएम ने बताया कि रोजाना 40 रैपिड रिस्पॉन्स टीमें रवाना होती हैं। डीएम ने कहा कि कोविड हेल्पलाइन नंबर 1800180 5159 पर 24 घंटे कभी भी पॉजिटिव पेशेंट संपर्क कर सकते हैं। साथ ही हैलो डॉक्टर कानपुर टेलीमेडिकल सेवा भी चल रही है , जिसका नम्बर 0512- 7138506 है जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित रहती हैं।