डीएम अचानक पहुंचे केडीए, 32 कर्मचारी मिले गायब
कानपुर (ब्यूरो)। डीएम व केडीए उपाध्यक्ष विशाख जी ने शुक्रवार को अचानक केडीए का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्हें 32 कर्मचारी गायब मिले। इसके अलावा हेड ऑफिस में अव्यवस्थित फाइलों को देखकर नाराजगी जताई और आदेश दिए कि 10 दिन में व्यवस्थित कर लिया जाए। डीएम सुबह 10.15 बजे ऑफिस पहुंचे और सभी डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया तो कई कुर्सियां खाली मिलीं। साथ ही बैठने वाले स्टाफ की नेम प्लेट भी नहीं मिली। उपाध्यक्ष ने आदेश दिए कि बैठने वाले हर स्टाफ की नाम व पद सहित पट्टिका होनी चाहिए।
फरियादियों की सुनी बात
डीएम विशाखा जी ने इस दौरान अफसरों को आदेश दिए कि बिना किसी सूचना के अनुपस्थित स्टाफ का एक दिन का वेतन अस्थायी रूप से रोकते हुए इनसे स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए। विभागाध्यक्षों को आदेश दिए कि रोज सुबह सवा दस बजे अपने-अपने ऑफिस में कर्मचारियों की उपस्थित चेक कराए। साथ आदेश दिए कि नियमित साफ-सफाई तथा प्रथम तल पर रखे प्राधिकरण द्वारा निर्मित व प्रस्तावित विभिन्न प्रोजेक्ट््स के माडल की सफाई की जाए। इसके बाद जनता दर्शन में आवंटियों की समस्याओं को सुना। अफसरों को आदेश दिए कि आवंटियों की समस्या प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए।