युवा वोटर्स का बढ़ाया उत्साह
कानपुर(ब्यूरो)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर ट्यूजडे को कलेक्ट्रेट सभागार, ग्रीनपार्क स्टेडियम समेत जगह जगह प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकरी नेहा शर्मा ने वोटिंग को लेकर युवाओं को अवेयर किया। साथ ही 60 युवा वोटर्स को वोटर आईडी भी दिया। ये वो युवा है जो पहली बार वोटर बने हैं। युवाओं ने खुद मतदान करने और दूसरों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। किदवई नगर निवासी सत्येंद्र कुमार, बिरहाना रोड निवासी सुमित, काकादेव निवासी संदीप वर्मा, और पुलकित पहली बार वोटर्स बने है। उन्होंने कहा कि वे विकास के नाम पर वोट देंगे।
वोटिंग के लिए जरूर आएं
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 20 फरवरी के दिन सभी लोग वोटिंग करें। वोटिंग आपका अधिकार है। जाति, धर्म, वर्ग, समुदाय, भाषा तथा अन्य किसी भी लालच में आए बिना ही वोट देना है। उन्होंने बूथ लेवल अफसरों और रिटर्निंग अफसरों को भी शपथ दिलाई। उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले बूथ लेवल अफसरों, निबंध, श्लोगन आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी दयानंद प्रसाद, एडीएम भू अध्याप्ति सत्येंद्र कुमार समेत मौजूद रहे।