फ्राइडे को बिठूर महोत्सव की तैयारियां देखने पहुंचे डीएम राजेश कुमार सिंह ने नानाराव पार्क का निरीक्षण किया. उन्होंने सीडीओ को निर्देश दिए कि महोत्सव में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो

कानपुर (ब्यूरो)। फ्राइडे को बिठूर महोत्सव की तैयारियां देखने पहुंचे डीएम राजेश कुमार सिंह ने नानाराव पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने सीडीओ को निर्देश दिए कि महोत्सव में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो । लिए बिठूर के चौराहों पर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए साइन बोर्ड लगाया जाए। पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए।

लाइटिंग के साथ पीए सिस्टम
नगर पंचायत, बिठूर के उपस्थित कर्मचारी को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर सभी घाटों और कार्यक्रम स्थल व अन्य स्थानों की नियमित साफ-सफाई कराई जाए। साथ ही रात में कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था की जाए।

सुरक्षा और सुविधा की व्यवस्था
नानाराव पेशवा स्मारक पार्क कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त मोबाइल टॉयलेट की भी लगाने का निर्देश दिया। जिसकी लगातार साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाए। महोत्सव के दौरान लगाये जाने वाले फूड स्टालों के आस-पास नियमित साफ-सफाई निर्देश के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएम की ओर से पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर निगम को पत्र लिखकर कराया जाए। साथ ही कार्यक्रम स्थल में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ सुधीर कुमार, तहसीलदार सदर रितेश सिंह, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive