Novak Djokovic the world No1 returns to Ivan Dodig during a routine straight sets win at the Paris Masters.


शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, एंडी मर्रे और रोजर फेडरर ने पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई, लेकिन स्थानीय प्रबल दावेदार गेल मोंफिल्स की पहला पेरिस खिताब जीतने की उम्मीद फेलिसियानो लोपेज से हारने से टूट गई।  एटीपी वेबसाइट के अनुसार आठवें वरीयता वाले मोंफिल्स को पिछले दो टूर्नामेंट के फाइनल में निराशा ही हाथ लगी है और इसमें भी उन्हें स्पेन के लोपेज से 3 । 6 , 4 । 6 से हार का मुंह देखना पड़ा।  वर्ष 2009 के विजेता और शीर्ष खिलाड़ी जोकोविच के कंधे की चोट के कारण इस टूर्नामेंट में खेलने पर संदेह बना हुआ था लेकिन उन्होंने क्रोएशिया के इवान डोडिग को 6 । 4 , 6 । 3 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना हमवतन खिलाड़ी विक्टर ट्रोइकी से होगा।


 मर्रे ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6 । 2 , 6 । 4 से परास्त किया। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ने पिछले महीने एशिया में लगातार तीन टूर्नामेंटों में जीत दर्ज की थी और अब वह अमेरिका के 13वें वरीय एंडी रोडिक के खिलाफ अपने लगातार 17वें मैच में जीत दर्ज करने कोर्ट पर उतरेंगे।

 तीसरे वरीय फेडरर ने फ्रांस के एड्रियान मानारिनो को 6 । 2 , 6 । 3 से शिकस्त दी और तीसरे राउंड में उनका सामना 16वें वरीय स्थानीय प्रबल दावेदार रिचर्ड गास्केट से होगा। अमेरिका के नंबर एक मार्डी फिश ने जर्मनी के फ्लोरियान मेयर को 6 .। , 6 । 2 से हराया लेकिन निकोलस एलमाग्रो को आंद्रियास सेप्पी से सीधे सेटो में पराजय का मुंह देखना पड़ा।  स्पेन के फेरर ने फ्रांस के निकोलस महूत को 6 । 4 , 6 । 4 से परास्त किया और अब उनकी भिंड़त यूक्रेन के 14वें वरीय एलेक्जांद्र डोगोपोलोव से होगी। अर्जेंटीना के जुआना मोनाको ने फ्रांस के  जाइल्स सिमन को 6 । 4 , 6 । 0 से मात दी।

Posted By: Inextlive