'कैप सारथीÓ एप से मिला दिव्यांग स्टूडेंट्स को प्लेटफार्म
कानपुर (ब्यूरो) चीफ गेस्ट सार्थक एजूकेशन ट्रस्ट के संस्थापक व सीईओ डॉ। जितेंद्र अग्रवाल ने ट्रस्ट में हो रही गतिविधियों व रोजगार के अवसरों के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 'कैप सारथीÓ नाम से एप लांच किया गया है, जिसमें रोजगार से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इन दिनों ट्रस्ट आईआईटी, एनआईटी आदि संस्थानों में पढ़ रहे दिव्यांग स्टूडेंट्स को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। प्रकोष्ठ के छात्र सदस्य दीपांशु कटारे ने मुख्य अतिथि का जीवन परिचय बताया।
एक्सपीरियंस शेयर किया
प्रकोष्ठ के सदस्य प्रो। वेंकटेश ने स्टूडेंट्स को दी जाने वाली फैसिलिटीज के बारे में बताया। आईआईटी के पूर्व छात्र प्रो। अतुल भार्गव ने भी जानकारी दी। पूर्व सदस्य रिटायर्ड प्रो। सुधीर कामले ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। प्रकोष्ठ की पूर्व समन्वयक डॉ। अनुभा ने भविष्य की योजनाएं बताईं। सीडीएपी चेयरमैन प्रो। समित रे चौधरी ने निर्माण कार्यों की डिटेल बताई। इस दौरान संस्थान के रजिस्ट्रार केके तिवारी, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो। एआर हरीश व डॉ। संदीप ङ्क्षसह, प्रो। कौशिक भट्टाचार्य, प्रो। अनुभा गोयल, प्रो। केएस वेंकटेश आदि मौजूद रहे।