सावन के आखिरी सोमवार पर लागू रहेगा डायवर्जन, बदले हुए रूट को देखकर निकलें
कानपुर(ब्यूरो)। सावन के आठवें व अंतिम सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ को मैनेज करने के लिए सिटी में डायवर्जन लागू रहेगा। 27 अगस्त संडे रात 12 बजे से 28 अगस्त मंडे रात 12 बजे तक विभिन्न रूटों पर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है। इस दौरान परमट स्थित आनन्देश्वर मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
इन रूट पर रहेगा रहेगा डायवर्जन
- बिल्हौर की ओर आने वाले भारी व मध्यम वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहा की ओर नहीं आ सकेंगे। यह ट्रैफिक चौबेपुर क्रांङ्क्षसग से शिवली होते हुए जाएगा।
- मंधना चौराहे से कोई भी भारी व मध्यम वाहन कल्यानपुर क्राङ्क्षसग की ओर नहीं आ सकेगा ये वाहन बाएं गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
- ब्लू वल्र्ड तिराहे से कोई भी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन गंगा बैराज की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- गंगा बैराज से कर्बला चौराहा, कंपनी बाग चौराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन मंधना या शुक्लागंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी भारी व मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सीधे जेके चौराहा से होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
- शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर कोई भी भारी व मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे।
- यश कोठारी चौराहे से ङ्क्षसहपुर कल्याणपुर व बिठूर की ओर कोई भी भारी व मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन मंधना की ओर से या गंगा बैराज से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-कंपनी बाग की ओर से आने वाले दो व चार पहिया वाहन ग्वालटोली कट वीआईपी रोड से दाहिने मुडक़र ग्वालटोली चौराहा, कर्नलगंज की ओर नहीं जा सकेंगे। यह ट्रैफिक टैफ्को चौराहे से आगे होते हुए मर्चेन्ट चेंबर तिराहे से दाहिने सिलवर्टन तिराहा होते हुए जाएगा।
- ग्रीनपार्क की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग शराब गद्दी तिराहे से ग्रीनपार्क चौराहे तक सडक़ के दोनों ओर रहेगी।
- डीएवी की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग डीएवी तिराहे से यूनियन बैंक तिराहे पर सडक़ के दोनों ओर रहेगी।
- टैफ्को की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग रैन बसेरा में रहेगी व टैफ्को के अन्दर आवासीय पार्किंग में रहेगी।