काकादेव से विजय नगर जाने वाली रोड पर डिवाइडर बनाने को लेकर पीडब्लूडी व नगर निगम में रार बढ़ती जा रही है. देवकी टॉकीज रोड पीडब्लूडी की है और उस पर डिवाइडर नगर निगम बनवा रहा है.

कानपुर(ब्य़ुऱो)। काकादेव से विजय नगर जाने वाली रोड पर डिवाइडर बनाने को लेकर पीडब्लूडी व नगर निगम में रार बढ़ती जा रही है। देवकी टॉकीज रोड पीडब्लूडी की है और उस पर डिवाइडर नगर निगम बनवा रहा है। इस पर पीडब्लूडी ने आपत्ति जताते हुए नगर निगम को एक नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि बिना परमीशन लिए नगर निगम डिवाइडर बना रहा है।

17 मीटर होनी चाहिए रोड
पीडब्लूडी के प्रांतीय खंड अधिशाषी अभियंता के मुताबिक, डिवाइडर बनाने के लिए रोड की कुल चौड़ाई कम से कम 17 मीटर होनी चाहिए। जबकि देवकी टॉकीज रोड की चौड़ाई सिर्फ 10.50 मीटर ही है। डिवाइडर बनने के बाद रोड की चौड़ाई और कम हो जाएगी। मानकों के अनुसार डिवाइडर का निर्माण नहीं कराया जा सकता है। इसके बाद नगर निगम बिना एनओसी के डिवाइडर निर्माण करवा रहा है।

काम बंद कर रीस्टोर करें रोड
पीडब्लूडी ने इस मामले में डीएम विशाख जी से भी शिकायत की है। वहीं नगर निगम ने डिवाइडर बनाने के लिए रोड तक खोद डाली है। पीडब्लूडी ने तत्काल काम बंदकर खोदी गई रोड को दोबारा बनाने के लिए कहा है। निर्देश दिए हैं कि भविष्य में पीडब्लूडी की रोड पर कार्य करने से पहले विभाग से एनओसी जरूर ले लें।

Posted By: Inextlive