यूपी सीबीएसई और आईएससी की ओर से 12वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. इसकी साथ मिशन एडमिशन की दौड़ शुरू हो गई है.

कानपुर (ब्यूरो)। यूपी, सीबीएसई और आईएससी की ओर से 12वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। इसकी साथ मिशन एडमिशन की दौड़ शुरू हो गई है। एक ओर जहां स्टूडेंट्स जॉब ओरिएंटेड बैचलर कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉलेज खोज रहे हैैं। वहीं, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड डिग्री कालेजों ने सीटों को भरने के लिए मेरिट सिस्टम खत्म करके पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन का ऐलान कर दिया है। यहां तक कि शहर प्रॉमिनेंट क्राइस्ट चर्च कालेज भी इस बार मेरिट जारी नहीं करेगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन लेने का सीधा सा मकसद सीटों को भर लेना है। शहर में अकेला पीपीएन कॉलेज ऐसा है जो कि मेरिट के आधार पर एडमिशन लेगा।

प्रोफेशनल कोर्सेज की ओर से जा रहे स्टूड़ेंट्स
कॉलेजके जिम्मेदार अफसरों का मानना है कि 12वीं के बाद स्टूडेंट्स ऐसा कोर्स करना चाहते हैैं, जिसको करने के बाद उनको जॉब मिल सके। ऐसे में उनका रुझान प्रोफेशनल कोर्सेज (बीबीए, बीसीए, बीटेक, बीफार्मा, बीएससी नर्सिंग, डीफार्मा, होटल मैनेजमेंट आदि) की ओर हो जाता है। ऐसे में कॉलेजों में चल रहे ट्रेडिशनल बीए, बीएससी और बीकॉम में एडमिशन कम होते हैैं। बीते साल की बात करें तो कई कॉलेजों में सीटें तक नहीं भर पाई थी। यही वजह है कि कॉलेज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दे रहे हैैं।
डब्ल्यूआरएन जेनरेट करना होगा
सिटी के डिग्री कालेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद डब्ल्यूआरएन नंबर जेनरेट करना होगा। इस रजिस्ट्रेशन में जिस कालेज में एडमिशन चाहिए उसको सिलेक्ट करना कंपलसरी है। इसके बाद कॉलेज की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कुछ कालेज आफलाइन एडमिशन फार्म भी दे रहे हैैं। इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद जरुरी डाक्यूमेंट के साथ फार्म भरकर जमा करना होगा, जिसके बाद एडमिशन कंफर्म होगा।

यह है कालेजों का एडमिशन प्रोसेस

क्राइस्ट चर्च, बड़ा चौराहा
क्राइस्ट चर्च कॉलेज यूजी और पीजी फस्र्ट सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है। एडमिशन की लास्ट डेट 31 मई है। यहां बीए में 360, बीकॉम में 400 और बीएससी (बायो और मैथ्स) में 480 सीटें हैैं। इसके अलावा एमकॉम में 160 और एमएससी में 134 सीटें और एमए में 420 सीटें हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन होंगे। बीए और बीकॉम पहले सेमेस्टर के लिए 60 परसेंट माक्र्स होना कंपलसरी है।


वीएसएसडी, नवाबगंज
वीएसएसडी डिग्री कॉलेज में एडमिशन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। कॉलेज में बीए की 600, बीकॉम 400, बीएससी 480, बीए-एलएलबी 60, बीपीएड में 50, एमपीएड में 40, एलएलबी में 300 सीटें हैं। इसके अलावा पीजी कोर्सेज में 17 सब्जेक्ट्स में प्रति सब्जेक्ट 60-60 सीटें हैं। प्रिंसिपल प्रो। बिपिन कौशिक ने बताया कि एडमिशन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर होंगे। 222.1ह्यह्यस्रष्शद्यद्यद्गद्दद्ग.ड्डष्.द्बठ्ठ पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

हर सहाय, पी रोड
हरसहाय डिग्री कॉलेज पीरोड में भी एडमिशन का आधार पहले आओ, पहले पाओ है। यहां बीएससी में 420 सीटें हैं, जिसमें 300 मैथ्स और 120 बायो की हैं। बीकॉम में 240, एमकॉम में 120 सीटें हैं। कंप्यूटर एप्लीकेशन विशेष विषय के रूप में संचालित किया जा रहा है। प्रिंसिपल प्रो। अमर श्रीवास्तव ने कहा कि स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी अधिक से अधिक रोजगार मेले लगाए जाएंगे।

एसएन सेन, मॉल रोड
गल्र्स के लिए जाने माले कालेजों में शुमार एसएन सेन कॉलेज में पहले आओ,पहले पाओ के आधार पर एडमिशन होगा। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए और एमए हिंदी, समाजशास्त्र, एजुकेशन , मनोविज्ञान ,अर्थशास्त्र, कला में सीधे एडमिशन हो रहे हैैं। प्रिंसिपल प्रो सुमन ने बताया कि एडमिशन की तैयारी पूरी हो गई है। बीए में 960 सीटें, बीएससी 240, बीबीए 60, बीसीए में 60, बीकॉम में 120, एमए के सभी विषयों में 60-60 सीटें हैं।

डीजी कॉलेज, सिविल लाइंस
डीजी कॉलेज में एडमिशन शुरू होगए हैं। एडमिशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिए जा रहे हैं। बीएससी एडेड मेंं 300, बीएड में 100, बीए में 660 सीटें हैं। जबकि सेल्फ फाइनेंस बीएससी में 510, बीएड में 100, बीलिब में 40, बीए में 580 सीटें हैं।

Posted By: Inextlive