सैलरी घोटाले में डीआईओएस, जेडी की होगी जांच
- श्री मुनि ¨हदू इंटर कॉलेज समेत तीन अन्य कॉलेजों में हुआ वेतन बिल घोटाला
KANPUR: श्री मुनि ¨हदू इंटर कॉलेज समेत तीन अन्य कॉलेजों में हुए वेतन बिल घोटाला मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, कई महीनों से इस प्रकरण की जांच लंबित हैं। डायरेक्ट्रेट आफ एजुकेशन की ओर से जांच कराई जा रही है और क्राइम ब्रांच भी अलग से जांच कर रही है। अब इसी मामले में एडिशनल एजुकेशन डायरेक्टर (स्टेट) डॉ.अंजना गोयल ने डीआईओएस सतीश तिवारी, ज्वाइंट एजुकेशन डायरेक्टर केके गुप्ता और पूर्व डीआईओएस मो। इब्राहिम के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम की चौखट तक जाएंगे23 फरवरी तक सभी अफसरों को अपना जवाब देना होगा। इस मामले में जांच के लिए यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित ने शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा था। हरिश्चंद्र दीक्षित ने कहा कि जांच के आधार पर अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो वह सीएम की चौखट पर मामले को ले जाएंगे।