दिलवाले ई-बस से आएंगे, दुल्हनियां ले जाएंगे
कानपुर (ब्यूरो) केसीटीएसएल के एमडी लव कुमार ने बताया कि रोडवेज बसों की तरह ई-बसों की भी बारात व लोकल टूर की बुकिंग सर्विस शुरू करने जा रहे है। जो केसीटीएसएल की एक्स्ट्रा इनकम होगी। उन्होंने बताया कि योजना का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। ई-बसों की न्यूनतम बुकिंग रेट क्या होंगे इसको लेकर अगले सप्ताह होने वाली बोर्ड मीटिंग में तय होगा। बोर्ड के चेयरमैन समेत अन्य सदस्यों की सहमति से बसों के बुकिंग रेट निर्धारित किया जाएगा।
24 हजार में रोडवेज बस की होती बुकिंग
रोडवेज आरएम लव कुमार ने बताया कि डिपार्टमेंट ने रोडवेज बस की बारात की बुकिंग के लिए निर्धारित रेट तय कर रखे हैं। उन्होंने बताया कि रोडवेज की नॉन एसी बस की 24 घंटे की बुकिंग 24081 रुपए है। बस अधिकतम 400 किमी ही जाएगी। बुकिंग नियम के अनुसार बस की बुकिंग 200 किमी हो या फिर 400 बुक करने वाले को 24 घंटे की बुकिंग ही करानी होगा। जिसका निर्धारित रेट 24081 रुपए पे करना होता है।
स्कूली बच्चों के टूर में रियायत
केसीटीएसएल के अधिकारियों के मुताबिक बारात के अलावा स्कूल, कंपनी या फिर संस्था सिटी के लोकल टूरिस्ट स्थानों के लिए बुकिंग कर सकते हैं। जिसमें स्कूली बच्चों के टूर के लिए ई-बस की बुकिंग करने पर रियायत दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सिटी में चिडिय़ाघर समेत अन्य टूरिस्ट प्लेस 50 किमी के अंदर है, इसलिए टूरिस्ट प्लेस के लिए बस की बुकिंग करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
अधिकारियों के मुताबिक रोडवेज की तर्ज पर ई-बस की बारात की बुकिंग भी 24 घंटे के लिए की जाएगी। बस का ड्राइवर केसीटीएसएल का ही होगा। इसके अलावा टूर बुकिंग के लिए टाइमिंग तय करने पर बोर्ड सदस्यों के बीच चर्चा चल रही है। यह सर्विस शुरू होने से कानपुराइट्स को एक नई सौगात मिलेगी। एक नजर में
- 100 ई-बसें इस समय कानपुर में है
- 45 मिनट में बस की फुल चार्जिंग होती है
- 120 किमी एक बार चार्जिंग में चल सकती है
- 34 पैसेंजर्स के बैठने की सुविधा है
रोडवेज बस के रेट
- 24081 रुपए में रोडवेज की नॉन एसी बस की बुकिंग 24 घंटे के लिए होती है
- 43 हजार रुपए रोडवेज की एसी जनरथ बस की बुकिंग 24 घंटे के लिए होती है
कानपुराइट्स की डिमांड को देखते हुए व केसीटीएसएल का राजस्व बढ़ाने के लिए इस योजना को बनाया गया है। बोर्ड मीटिंग में इसके रेट को लेकर निर्णय लिया जाएगा। यह सुविधा कानपुराइट्स के लिए काफी अच्छी होगी।
लव कुमार, एमडी, केसीटीएसएल