एआईटीएच के स्टूडेंट्स ने प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों के सामने स्टार्टअप में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है. यहां की इंक्यूबेटेड और स्टार्टअप कंपनी प्लांटेक इनोवेशन के डिजिटल गमले ने एकेटीयू के इनोवेशन हब में लगे स्टार्टअप एक्सपो में पहला स्थान पाया है

कानपुर(ब्यूरो)। एआईटीएच के स्टूडेंट्स ने प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों के सामने स्टार्टअप में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है। यहां की इंक्यूबेटेड और स्टार्टअप कंपनी प्लांटेक इनोवेशन के डिजिटल गमले ने एकेटीयू के इनोवेशन हब में लगे स्टार्टअप एक्सपो में पहला स्थान पाया है। टीम को प्राइज में एक लाख की चेक मिली है। एक्सपो में प्रदेश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों से 40 स्टार्टअप को शार्टलिस्ट करके बुलाया गया था। स्टूडेंट्स की सक्सेस पर संस्थान की डायरेक्टर प्रो। रचना अस्थाना ने बधाई दी। स्टूडेंट्स से कहा कि वह पेटेंट अप्लाई करें। संस्थान की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।

ऐसे काम करता है डिजिटल गमला
प्लांटेक इनोवेशन की फाउंडर हिमांशी कुशवाहा ने बताया कि डिजिटल गमला आईओटी और कोडिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यह गमले, मिट्टी और प्लांट की मॉनिटरिंग करता है। गमले में लगी एलईडी स्क्रीन पर टेंपरेचर, ह्यूमिडीटी, माश्चराइजर और स्वाइल क्वालिटी को बताता है। इन सभी चीजों को देखकर आप प्लांट की डेवलपमेंट के अनुसार मैनेज कर सकते हैैं। इतना ही नहीं अगर आप कुछ दिनों के लिए बाहर जाने का प्लान बना रहे हैैं तो इस गमले में टैैंक के सहारे पानी भी आटोमेटिक तरीके से मिलता रहेगा। पानी लेने में प्लांट की आवश्यकतानुसार टैैंक से पानी लिया जाएगा।

सिटी में लगाए 50 गमले
डिजिटल गमले की कीमत 1800 से स्टार्ट है। गमले की टेस्टिंग के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत 50 गमलों को सिटी के अलग-अलग स्थान (सोसाएटी और एजूकेशनल कैंपस) में लगाया गया है। इस कंपनी का आफिस एआईटीएच कैंपस में है। एआईटीएच के इंक्यूबेशन हब से इंक्यूबेट होने के चलते इनको आफिस फ्री में दिया गया है, जिसमें कुर्सी, मेज, कंप्यूटर और एसी आदि की फैसिलिटी है।

यह है इनोवेशन करने वाली टीम
इनोवेशन करने वाली टीम में एआईटीएच के आठ बीटेक स्टूडेंट्स शामिल हैैं, जिसमें केमिकल ब्रांच की हिमांशी कुशवाहा, निहारिका गौर, बायोटेक्नोलाजी की माही त्यागी, अनुराग तिवारी, इलेक्ट्रानिक्स के हर्षित सेंगर, देवेंद्र श्रीवास्तव, आर्यन सिंह और सीएस ब्रांच के शशांक पटेल शामिल हैैं। इन स्टूडेंट्स का कहना है कि वह बीटेक पूरा होने के बाद प्लेसमेंट के जरिए जॉब के अलावा कंपनी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

Posted By: Inextlive