एक मुहर के इंतजार में फंसे 28 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट
कानपुर (ब्यूरो)। 15वें वित्त आयोग से मिले 28 करोड़ के बजट से नगर निगम कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पूरे करेगा। प्रोजेक्ट का ब्लू प्रिंट तैयार भी कर लिया गया है। बस अब कमेटी की मुहर का इंतजार है। डेवलपमेंट वक्र्स मेंं करीब डेढ़ दर्जन रोड, दादानगर कोआपरेटिव क्षेत्र के पार्क में मियावाकी पद्धति से पौधारोपण व जाजमऊ गंगा पुल से पुरानी चुंगी वीआइपी रोड पर साइट पटरी व ग्रीन बेल्ट आदि शामिल हंै। विकास के कामों को स्वीकृति देने के लिए महापौर ने नए साल में कमेटी की बैठक बुलाई है। फरवरी तक विकास के काम शुरू कर दिए जाएंगे।
पॉल्यूशन फ्री सिटी के लिए
15 वें वित्त आयोग से मिले बजट से पॉल्यूशन फ्री सिटी बनाने पर फोकस है। उखड़ी रोड की रिपेयरिंग और ग्रीनरी डेवलप करने के लिए खाका तैयार हो गया है। महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि नए साल के पहले हफ्ते में कमेटी की बैठक बुलाकर तैयार प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। जल्द ही काम शुरू कराए जाएंगे।