एक हाथ विकास, दूसरे में बुलडोजर
कानपुर (ब्यूरो) उन्होंने कहा कि गुंडों, बदमाशों व माफिया पर कार्रवाई के लिए एक यंत्र बनाया जिसे बुलडोजर नाम दिया। अब एक हाथ में विकास की छड़ी है और दूसरे हाथ में बुलडोजर का स्टेयङ्क्षरग। उन्होंने कहा कि 2023 में अयोध्या के मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। कोरोना काल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छे प्रबंधन के जरिए इस पर नियंत्रण कर लिया लेकिन जातिवादी नेताओं को कंट्रोल करने का काम आपका होना चाहिए।
चार सीटों पर साधे समीकरणसीएम योगी आदित्यनाथ ने किदवई नगर चौराहा पर बीजेपी प्रत्याशी महेश त्रिवेदी और कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रघुनंदन भदौरिया के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने दोनों प्रत्याशियों को जीत दिलाकर मजबूत सरकार बनाने की अपील की। इससे पहले पनकी छठ पूजा पार्क में नहर पर पब्लिक मीटिंग कर पूर्वांचल के मतदाताओं को लुभाया।