अमृत सरोवर को पिकनिक स्पॉट की तरह डेवलप करे
कानपुर (ब्यूरो) आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत झंडे बनाने का काम सरसौल ब्लाक के महुआ गांव में चल रहा है। डीएम विशाख जी ने काम का जायजा लेने के लिए बुधवार को मौके का मुआयना किया। इस दौरान महुआ गांव में काफी गंदगी मिली, जिस पर उपस्थित वीडीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने और सफाई कर्मचारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। डीएम ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि सभी ग्रामों में उनके द्वारा निगरानी रखी जाए, ग्रामों में सफाई कर्मचारी उपस्थित रहें और लगातार गावों में सफाई हो।
गोबर से प्रोडेक्ट बनाया जाए
उन्होंने सरसौल ब्लाक की बृहद गौशाला का निरीक्षण किया। डीएम पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि गोशाला को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए, इसके लिए निकलने वाले गोबर से विभिन्न प्रोडक्ट बनाने की कार्यवाही की जाए, इसके लिए स्वयं सहायता समूहों को गोशालों से जोड़ा जाए। गौशाला में चारे पानी की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तत्काल सोलर सिस्टम ठीक कराया जाए। इसके लिए संबंधित कम्पनी को तत्काल अवगत कराया जाए। उन्होंने गोशाला के चारों तरफ बाउंड्री कराने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।