गंगा के विभिन्न घाटों पर आज देव दीपावली मनाई जाएगी. हजारों दीपकों से गंगा घाट जगमग होंगे. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर पर्व मनाया जाता है. दर्जनों घाटों पर देव दीपावली की तैयारी कर ली गई है. शुक्रवार की शाम 23 घाटों पर उत्सव मनाया जाएगा.


कानपुर (ब्यूरो) शहर के सरसैया घाट, आनंदेश्वर मंदिर घाट परमट और अटल घाट गंगा बैराज, ब्रह्मावर्त घाट बिठूर समेत अन्य घाटों पर उत्सव की तैयारियों को थर्सडे को अंतिम रूप दिया गया, लेकिन अटल घाट समेत अन्य कई घाटों पर बालू जमा रहा है।

11 हजार गोबर के दियों जलेंगेनगर निगम ने विभिन्न स्कूलों की छात्राओं से गाय के गोबर के दीप बनवाए हैं। 11 हजार दीप अटल घाट गंगा बैराज पर आज जगमगाएंगे। इसके बाद मेयर प्रमिला पांडेय के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी मां गंगा की आरती करेंगे। वहीं, पनकी महामंडलेश्वर पंचमुखी हनुमान मंदिर के जितेंद्र दास ने कहा कि देव दीपावली उत्सव मनाने सभी घाट पर पहुंचे और कम से कम 50 दीप जलाएं।

Posted By: Inextlive