फेसबुक पर 'दंगा करो' पेज बनाने वाले को जेल संभव
लियम एलेन ने स्वीकार किया है कि उसने सिटी सेंटर रायट शीर्षक से एक पेज बनाया और शहर के सैकड़ों लोगों को दंगा करने के लिए 'आमंत्रित' किया।
उस समय इंग्लैंड में भीषण दंगे भड़क उठे थे। जब एलेन को गिरफ्तार किया गया तो उनका कहना था - "ये तो एक मजाक था और इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं थी."'चाय पीने वाले इंग्लैंडवालों को दिखाओ'फेसबुक पर बनाए गए पेज पर उन्होंने विजिटर्स से कहा कि वे 'सूट-बूट पहनकर लोहे की डंडियां और बेसबॉल के बल्ले उठाकर इंग्लैंड वालों को दिखाएँ के वे चाय पीने वाले इंग्लैंडवासियों से बेहतर दंगाई हैं.'नौ अगस्त को टेयसाइड पुलिस को फोन कर किसी ने इस फेसबुक पेज के बारे में बताया.पुलिस ने इसका सामना करने के लिए एक आपातकक्ष बनाया ताकि यदि दंगे भड़कते हैं तो कार्रवाई की जा सके।लेकिन एलेन के वकील डॉग मेक्कोनल ने कहा कि एलेन का मामला डंडी के दो अन्य युवाओं से भिन्न है जिन्हें ऐसे फेसबुक पेज बनाने के लिए पिछले साल तीन-तीन वर्ष की जेल की सजा हुई थी। उनके वकील का कहना था कि एलेन युवा हैं और उन्हें पहले कभी जेल नहीं हुई है।
फिलहाल एलेन को बेल मिल गई है और उनके इंटरनेट इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। उन्हें सजा अगले महीने सुनाई जाएगी लेकिन उन्हें चेतावनी दी गई है कि लंबे समय तक की जेल हो सकती है।