सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को प्रदेश के उत्कृष्ट संस्थानों की करेंगे विकसित
कानपुर (ब्यूरो)। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सैटरडे को जीएसवीएम के स्पेशियलिटी का निरीक्षण किया। व्यवस्था, सुविधाएं और संसाधन देखने के बाद कहा कि यह लखनऊ के एसजीपीजीआइ से भी बेहतर है, इसको प्रदेश के उत्कृष्ट संस्थानों की तरह विकसित किया जाएगा। उन्होंने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को लखनऊ के एसजीपीजीआइ की तर्ज पर संचालित करने के लिए प्रपोजल बनाकर देने का निर्देश दिया है।
एक घंटे पहले पहुंचे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम सैटरडे की सुबह 10.10 बजे डीएम विशाख जी अय्यर के साथ निर्धारित समय से एक घंटा 20 मिनट पहले पहुंच गए। जबकि उन्हें सुबह 11.30 बजे निरीक्षण करना था। वह सबसे पहले न्यूरो डायग्नोस्टिक विभाग गए, जहां कार्यवाहक प्राचार्य प्रो। ऋचा गिरि और नोडल अफसर डा। मनीष सह भी थे। डा। ङ्क्षसह ने उन्हें एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन दिखाईं और बताया कि दोनों विश्वस्तरीय हैं। इसमें ब्रेन व स्पाइन से जुड़ी हर प्रकार की जांच संभव है। प्रदेश ही नहीं देश की यह पहली मशीन है। जांच के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे संजीवन से पूछने लगे कि एमआरआई जांच हुई। उसने बताया कि टोकन मिला है, नंबर आने जांच होगी। वहां से पांचवें तल पर स्थित आपरेशन थियेटर (ओटी) गए, जहां उन्होंने ओटी की पाइपलाइन की साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा, इसमें लापरवाही कतई न बरतें, सावधानी का भी ध्यान रखें। आईसीयू वार्ड और न्यूरो सर्जरी वार्ड के बाद ओपीडी ब्लाक भी डिप्टी सीएम गए।
डिप्टी सीएम नोडल अफसर से पूछा कि यहां की क्या स्थिति है, कितने मरीज आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना 800-900 मरीज आते हैं। 15 दिन पहले इनडोर में मरीज भर्ती करना शुरू किया है। चरणबद्ध तरीके से खोल रहे हैं, पहले ओपीडी, फिर जांच, इनडोर और अब आपरेशन शुरू करने की तैयारी है। नोडल अफसर व डीएम से उन्हें भविष्य की कार्ययोजना बताई, जिसकी उन्होंने तारीफ की। इस दौरान डा। आरके ङ्क्षसह व डा। अनुराग राजौरिया भी रहे। न्यूरो सर्जरी वार्ड पेशेंट से की बातचीत
न्यूरो सर्जरी वार्ड में भर्ती में भर्ती छिबरामऊ कन्नौज की छुन्नीदेवी से डिप्टी सीएम ने पूछा कि चाची इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा, भैया इलाज, साफ-सफाई और डाक्टर बहच्त अच्छे हैं। उसके बाद जयंती देवी और इसी तरह विधूना इटावा के प्रह्लाद से इलाज की जानकारी ली।
अटेंडेंट ने मारपीट की करी शिकायत
एक पेशेंट के अटेंडेंट बृजेश ने डिप्टी सीएम से मारपीट की शिकायत की। बोला-बुजुर्ग पिता को हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में दिखाने आए थे। डाक्टर ने मारा पीटा है। उन्होंने कहा कि परेशान न हो, बेहतर इलाज मिलेगा। उन्होंने प्राचार्य प्रो। रिचा गिरि को जांच के निर्देश दिए हैं। कहा, ऐसी घटनाओं आगे न हो।