कोहरे ने वीआईपी समेत नार्मल ट्रेनों की रफ्तार को रोक दिया है. ट्रेने अपने निर्धारित समय से 3 से पांच घंटे लेट चल रही है. वहीं दिल्ली-हावड़ा रूट की लंबी दूरी की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से छह से आठ घंटे लेट चल रही है. मंडे को दिल्ली से कानपुर आने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे लेट से कानपुर पहुंची. वहीं स्वर्ण शताब्दी अपने निर्धारित समय से लगभग 40 मिनट लेट से कानपुर पहुंची. लिहाजा पैसेंजर्स को ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्म पर सर्दी में ठिठुरना पड़ रहा है.


कानपुर (ब्यूरो) ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से रेलवे अधिकारियों के ट्वीटर एकाउंट में शिकायतों की भरमार है। सभी पैसेंजर्स की शिकायत ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर है। पैसेंजर्स रेलवे पर अपनी भड़ास को सोशल मीडिया के जरिए रेलवे अधिकारियों समेत अपनों से साझा कर रहे है।

कौन सी ट्रेन रही कितनी लेट (घंटों में)3.30 श्रमशक्ति एक्सप्रेस 2 घंटा गोमती एक्सप्रेस 2 दरभंगा एक्सप्रेस दो घंटे 3 राजेंद्र नगर एक्सप्रेस तीन घंटे 4 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे 5 मगध एक्सप्रेस पांच घंटे 3 फरक्का एक्सप्रेस तीन घंटे

Posted By: Inextlive