इंडस्ट्रीयल पार्क और महिला हाट के लिए मिले जगह
- फिक्की फ्लो की मेंबर्स ने कमिश्नर के साथ फेस टू फेस प्रोग्राम में रखी कई मांगें, सुझाव भी दिए
KANPUR: कानपुर में फीमेल एंटरप्रेन्योर्स के डेवलपमेंट और उन्हें इनकरेज करने के लिए कानपुर में महिला इंडस्ट्रियल पार्क और महिला पार्क को जगह मिलनी चाहिए। फिक्की फ्लो कानपुर चैप्टर की मेंबर्स ने कमिश्नर सुधीर एम बोबडे के साथ मुलाकात में यह प्रपोजल रखा। कमिश्नर कैंप ऑफिस में फेस टू फेस कार्यक्रम के दौरान फिक्की फ्लो की मेंबर्स की ओर से सिटी की कई प्रॉब्लम्स को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान कानपुर की खराब टै्रफिक व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए अलग सेल बनाने, अतिक्रमण हटाने और पार्किंग स्थल बढ़ाने की भी मांग की। कानपुर चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ.अनुराधा वाष्र्णेय ने इस दौरान कहा कि कानपुर में लोगों को साफ सफाई के लिए अवेयर करने के लिए माईलेन माई प्राइड कैंपेन शुरू किया जा रहा है। इस दौरान इवेंट चेयर आशा सिंहानिया, सीनियर वाइस चेयर संगीता खुराना, अर्चना खेतान, कनिका वैद्य, मंजरी गुप्ता, रितु लार्ड, रितु झुनझुनवाला समेत कई मेंबर्स मौजूद रहीं।