आईआईटी कैंपस में आडिटोरियम की ओर से थर्सडे को सीन कुछ बदला बदला सा दिखाई पड़ रहा था. तिरंगे के साथ कई कंट्रीज के फ्लैग कुछ बड़ा प्रोग्राम होने की ओर इशारा कर रहे थे. मौका था जी20 प्रोग्राम्स के तहत यूथ 20 कंसल्टेशन का. प्रोग्राम में जी 20 में शामिल कुछ कंट्रीज के यूथ्स के अलावा स्कूल कॉलेजेस के स्टूडेंट यंग एंटरप्रन्योर और एकेडमिक एक्सपर्ट ने एक मंच में आकर फ्यूचर पालिसी पर डिस्कशन किया.


कानपुर (ब्यूरो) यूथ्स ने सस्टेनेबल एनर्जी, लो कॉस्ट ट्रीटमेंट (सस्ता इलाज) और फ्यूचर बेस्ड टेक्नोलॉजी डेवलप होने की मांग रखी। प्रोग्राम में मिले व्यूज को अगस्त में वाराणसी में होने वाले फाइनल में रखा जाएगा, जिससे फ्यूचर पॉलिसी बनेगी। चीफ गेस्ट कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने प्रोग्राम को स्टार्ट किया। वाई 20 कंसल्टेशन इनोवेशन इन फ्यूचर वर्क, टेक्नोलॉजीस फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर, फ्यूचर ऑफ हेल्थ विषयों पर आयोजित हुआ। यूथ के साथ एक्सपर्टवाई 20 कंसल्टेशन में यूएसए, यूक्रेन, इंडोनेशिया, भूटान, बांग्लादेश समेत जी 20 मेें शामिल कई कंट्रीज के यूथ ने डिस्कशन किया। सभी से अपने अपने लेबल से प्राब्लम्स और उनके साल्यूशन को एक दूसरे के सामने रखा। एंटरप्रेन्योर ने बताई सक्सेस स्टोरी


प्रोग्राम में आईआईटी के स्टार्टअप इनोवेशन एंड इंक्यूूबेशन सेंटर से जुड़े एंटरप्रेन्योर भी आए। उन्होंने अपनी सक्सेस स्टोरी सभी को बताई, जिसमें जीरो से हीरो बनने की जर्नी शामिल थी। बताया कि शुरूआत के कठिनाई वाले दिनों के बाद वह कैसे इस मुकाम पर पहुंचे हैैं। उन्होंने यूथ को प्लेसमेंट के बजाय एंटरप्रेन्योर बनकर जॉब देने वाला बनने के लिए मोटिवेट किया। आईआईटी डायरेक्टर ने गिनाई

आईआईटी डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर ने इंस्टीट्यूट की उपलब्धियों, ोजेक्ट और रिसर्च वर्क के बारे में सभी को बताया। उन्होंने बताया की गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ड्रग डिस्कवरी के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग की मदद से कैंसर समेत कई डैैंजरस डिसीज का भयावह रूप लेने से पहले ही पता चल जाएगा। कैंपस में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बारे में भी बताया।इन टॉपिक्स पर बोले एक्सपर्ट इनोवेशन इन फ्यूचर ऑफ वर्क पर गुरूग्राम प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मानस सेठ, शेयर चैट के को फाउंडर भानु प्रताप सिंह, ट्रेनटायल के को फाउंडर तन्मय यादव, ओयो के सीईओ आशीष बाजपेयी, आईआईटी कानपुर डेवल्पमेंट फाउंडेशन के सीईओ कपिल कौल, कंप्यूटर साइंस की असिस्टेंट प्रो। उर्बी चैटर्जी ने डिक्कशन में एक्सपर्ट व्यूज रखे। टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर टॉपिक पर नो ब्रोकर डॉट कॉम के सीईओ अमित अग्रवाल, एलसीबी फर्टिलाइजर्स के फाउंडर अक्षय श्रीवास्तव, नोवो अर्थ के को फाउंडर सार्थक गुप्ता, फूल डॉट कॉम के फाउंडर अंकित अग्रवाल, आईआईटी के बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग के प्रो। अमिताभ बंद्योपाध्याय, डिपार्टमेंट ऑफ सस्टेनेबल एनर्जी के प्रो। सुदर्शन एक्सपर्ट पैनल में रहे। फ्यूचर ऑफ हेल्थ टॉपिक पर हुए डिस्कशन में आत्रेय इनोवेशंस के सीईओ अनिरुद्ध जोशी, बीएसबीई के प्रो। अरुण शुक्ला, सीडीआरआई की साइंटिस्ट नीति कुमार, बीएसबीई के प्रो। संतोष मिश्रा, प्राइमरी हेल्थटेक के को फाउंडर राहुल पटेल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive