सीएसजेएमयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया. सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हेमलता ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मीडिया में जरूरतों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मीडिया का उपयोग अब पूरी तरह से कम्प्यूटराइज हो गया है इसलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांग होने लगी है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ है एक मशीन में सोचने-समझने और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना. इससे मीडिया सेक्टर में बहुत से डेटा न सिर्फ सुरक्षित रखा जा सकता है.
By: Inextlive
Updated Date: Fri, 08 Apr 2022 12:06 AM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) जिम्स, नई दिल्ली के डॉ। उत्सव कृष्ण मुरारी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मीडिया और मीडिया शिक्षा दोनों के लिए आवश्यक बताते हुए इसके लिए प्रशिक्षण पर जोर दिया। संचालन कंप्यूटर प्रशिक्षक प्रेम किशोर शुक्ला ने किया। विभागाध्यक्ष डॉ। योगेन्द्र पाण्डेय, डॉ। जितेन्द्र डबराल, डॉ। रश्मि गौतम, डॉ। ओमशंकर गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ। विशाल शर्मा, सागर कन्नौजिया, डॉ। दिवाकर अवस्थी आदि मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive