दिल्ली-हावड़ा रूट में फतेहपुर रमवा के पास संडे सुबह हुए ट्रेन एक्सीडेंट के लगभग 22 घंटे बाद अप व 25 घंटे बाद डाउन ट्रैक बहाल हो सका. जिससे पैसेंजर्स को राहत मिली. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रूट का अप ट्रैक मंडे सुबह 8.20 बजे क्लियर हो पाया. जिससे पहली ट्रेन भुवनेश्वर राजधानी को पास कराया गया. वहीं डाउन ट्रैक सुबह 11.02 बजे बहाल हुआ. जिससे पहली ट्रेन मालगाड़ी को पास कराया गया. दिल्ली-हावड़ा रूट बहाल होने के बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी मंडे को भी जारी रही. इसकी वजह से हजारों पैसेंजर्स को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारियों के मुताबिक संडे की रात लगभग 9 बजे तक ट्रैक से मलबा हटाने का काम चल रहा था। रात 12 बजे तक ट्रैक से सभी स्क्रैप व डैमेज हुए कोचों को हटाकर किनारे कर दिया गया था। मलबा हटाने के बाद पटरियों व ओएचई मेंटीनेंस का काम पूरी रात चलता रहा। रेलवे कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर मंडे की सुबह 8.20 बजे दिल्ली-हावड़ा रूट का अप ट्रैक बहाल कर दिया। जिससे हावड़ा की तरफ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया था।

पांच ट्रेनें मंडे को हुईं कैंसिल
एनसीआर सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि एक्सीडेंट की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों की चाल बिगड़ गई थी। इनको नियमित टाइम से संचालित करने के लिए मंडे को पांच ट्रेनें कैंसिल की गई हंै। जिसमें ट्रेन नंबर 04075 पटना-अमृतसर व 04129 फतेहपुर-कानपुर मेमू सम्मलित है। इसके अलावा तीन ट्रेनें सूबेदारगंज से मुगलसराय के बीच संचालित होने वाली कैंसिल की गई हंै। जिससे दिल्ली-हावड़ा रूट की लंबी दूरी की ट्रेनों का टाइम से संचालन हो सके।

इन ट्रेनों का किया गया डायवर्जन
- 12428 आनंद विहार-रीवा एक्सप्रेस को मितावली-आगरा-झांसी-बांदा-ओहन की बजाए डीएफसी रूमा-सुजातपुर से चलाया गया।
- 04152 लोकमान्य तिलक-कानपुर सेंट्रल को ओहन-बांदा-भीमसेन-कानपुर सेंट्रल रूट से चलाया गया
- 04208 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर को कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी-मुगलसराय रूट से चलाया गया।

4 से 5 घंटे तक प्रभावित रही ट्रेनें
दिल्ली-हावड़ा रूट में ट्रेन एक्सीडेंट की वजह से रूट की दर्जनों ट्रेनों को डायवर्ट रूट से संचालित किया गया। इसकी वजह से ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 4 से 5 घंटे लेट हो गई। ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला मंडे की देर रात तक चालू रहा। लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनें कालका, महानंदा, नार्थ ईस्ट, हावड़ा एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, नंदनकानन, प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस समेत 30 से अधिक ट्रेनें 4 से 5 घंटे लेट चल रही हैं।

टाइम लाइन
- संडे की सुबह 10.25 बजे एक्सीडेंट हुआ
- 10.37 बजे राहत कार्य शुरु हुआ
- 10.45 बजे कानपुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन रवाना हुई
- रात 9.20 तक 70 परसेंट मलबा ट्रैक से हटा दिया गया था
- रात 11.30 बजे ट्रैक से मलबा पूरी तरह साफ कर दिया गया।
- रात 12 बजे से ट्रैक व ओएचई मेंटीनेंस का कार्य शुरू हुआ
- मंडे की सुबह 8.20 बजे दिल्ली-हावड़ा रूट का अप ट्रैक सामान्य हुआ
- सुबह 11.02 बजे डाउन ट्रैक भी बहाल हुआ

Posted By: Inextlive