260 हेक्टेयर में होगा डिफेंस कॉरिडोर का एक्सटेंशन
कानपुर (ब्यूरो)। इंडस्ट्रियलिस्ट के डिफेंस कॉरिडोर में जमीन मांगने पर साढ़ स्थित डिफेंस कॉरिडोर के एक्सटेंशन की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए साढ़ से सटे हुए गोपालपुर गांव की 260 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है। इस जमीन को यूपीडा के ऑफिसर्स ने देखकर उसकी पैमाइश भी कराई है। जल्द ही किसानों से मिलकर जमीन को एक्वॉयर करने की प्रॉसेज शुरू होगी।
कम पड़ गई जमीनसाढ़ में डिफेंस कॉरिडोर के लिए पहले चरण में 211 हेक्टेयर जमीन एक्वॉयर की गई थी। यह जमीन इंडस्ट्रियलिस्ट को एलॉट कर दी गई है। इसमें से 206 हेक्टेयर जमीन अदाणी ग्र्रुप की दो कंपनियों को एलॉट की गई है, वहीं दो अन्य इंडस्ट्रियलिस्ट को क्रमश: तीन व दो हेक्टेयर जमीन दी गई है। पहले चरण में पूरी जमीन एलॉट होने के बाद इंडस्ट्री लगाने के लिए इंडस्ट्रियलिस्ट और जमीन उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं। यूपीडा के ऑफिसर्स ने एक्टेंशन के लिए डिफेंस कारिडोर के आसपास की जमीन की जानकारी नर्वल तहसील के ऑफिसर्स से मांगी थी।
रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने की नापीनर्वल तहसील एडमिनिस्ट्रेशन ने साढ़ से लगी हुई गोपालपुर गांव की 260 हेक्टेयर जमीन डिफेंस कारिडोर के एक्सटेंशन के लिए चिह्नित कर यूपीडा को जानकारी दी थी। पिछले दिनों यूपीडा की टीम ने गोपालपुर पहुंचकर जमीन देखी। इसके साथ ही रेवेन्यू डिपार्टमेंट की टीम के साथ उसकी पैमाइश भी कराई गई। यूपीडा ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जल्द डिफेंस कारिडोर के एक्सटेंशन के लिए गोपालपुर गांव की जमीन को एक्वॉयर किए जाने की प्रॉसेज शुरू हो सकती है।