श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जिलाधिकारी नेहा जैन ने अपने आवास और अकबरपुर नगर पंचायत की कान्हा गोशाला में गोवंशी मवेशियों को तिलक लगाने के साथ माला पहनाकर पूजन किया. साथ ही गुड़ व केला आदि खिलाया. उन्होंने गाय की सेवा करने की अपील लोगों से की और कहा कि उन्हें ऐसे ही बेसहारा न छोड़े.डीएम ने कहा कि गाय को माता का रूप इसलिए दिया गया है कि इनका दूध से लेकर गोबर और गोमूत्र अनेक बीमारियों को खत्म करने की क्षमता रखता है.


कानपुर (ब्यूरो) गाय के गोबर से स्थान को शुद्ध किया जाता है जबकि दूध पौष्टिक होने के कारण बच्चों से लेकर बड़ों को पीने की सलाह देते हैं। साथ ही गाय माता के शरीर में हाथ फिराने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है भगवान श्रीकृष्ण इसी कारण इनसे स्नेह करते थे। जिला पशु चिकित्साधिकारी डा। देवकीनंदन लवानिया व बबलू कटियार ने भी गोवंशी मवेशियों को गुड़ व केला खिलाया। नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार ने बताया कि कान्हा गोशाला में 277 गोवंशी मवेशी मौजूद हैं इन्हें हरा, चारा, पानी आदि समय से उपलब्ध कराया जाता है। डीएम ने बेहतर तरीके से देखभाल करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को भी लाने की बात कही।

Posted By: Inextlive