अक्षय तृतीया पर सराफा बाजार फिर से कस्टमर्स का वेलकम करने को तैयार है. कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए ऑफर और उपहार की भरमार है. कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ज्यादातर ज्वैलरी शोरूम में सरप्राइज गिफ्ट और ऑफर भी मिल रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को लुभाया जा सके. ज्वैलरी कारोबारियों के मुताबिक इस अक्षय तृतीया को 300 करोड़ से ज्यादा के कारोबार की संभावना है जोकि पिछले तीन सालो के मुकाबले लगभग ढाई गुना ज्यादा है.

कानपुर (ब्यूरो) अक्षय तृतीया की तैयारी को लेकर बिरहाना रोड, नयागंज व चौक सर्राफा में रौनक बढ़ गई है। अक्षय तृतीया को लेकर ज्यादातर लोग पिछले कई दिनों से ज्वेलरी की बुकिंग करा रहे हैं। ज्वैलर्स के मुताबिक, अक्षय तृतीया पर एक अनुमान के मुताबिक, वर्ष 2020 में डेढ़ सौ करोड़, 2021 में सौ करोड़, वर्ष 2022 में दो सौ करोड़ का कारोबार हुआ था। इस बार तीन सौ करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। इसमें से 50 परसेंट से ज्यादा कारोबार तो हो चुका है। बस डिलीवर बाकी है।

इंवेस्टमेंट का बढ़ा क्रेज
बिरहाना रोड स्थित सोना चांदीस के राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पहले के दिनों में लोग सहालग, धनतेरस या फिर किसी खास मौके पर ही ज्वेलरी की खरीददारी करते थे, लेकिन अब इंवेस्टमेंट का भी क्रेज बढ़ गया है। बैंकों में लगातार गिरते इंटरेस्ट रेट के कारण सोने की खरीददारी इंवेस्टमेंट और बेहतर रिटर्न के हिसाब से सबसे अच्छा विकल्प है। खास बात है कि युवा भी ज्वेलरी खरीददारी को लेकर आगे आ रहे हैं। दो साल पहले सोने के भाव लगभग 42 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम थे और चांदी 38 हजार रुपए किलो थी, लेकिन अब सोना 59 हजार रुपये पहुंच गया है और चांदी 72 हजार रुपये किलो के आसपास है। अक्षय तृतीया को लेकर काफी पहले से ही लोगों ने बुकिंग शुरू कर दी थी। शनिवार को सभी बुकिंग की डिलीवरी होनी है।

ये ज्वेलरी हैं डिमांड में
- यूनिक डिजाइन की ज्वेलरी
- लाइट वेट की ज्वेलरी
- सोने और चांदी के बिस्किट
- सोने का नेकलेस
- टेंपल ज्वेलरी, रोज ज्वेलरी
- सोने के कंगन, रिंग, चेन, ब्रेसलेट, लॉकेट


इसलिए खरीदी जाती है ज्वेलरी
सोना-चांदी-- अक्षय तृतीया के दिन सोने से बनी कोई चीज खरीदने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। यही वजह है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है।


सोना खरीदने की शुभ घड़ी
पंडित दीपक पांडेय ने बताया कि 22 अप्रैल सुबह 7 बजकर 50 मिनट से 23 अप्रैल 7 बजकर 51 मिनट तक तृतीय रहेगी। सोना खरीदने की सबसे शुभ घड़ी 11 बजकर 48 मिनट से शुरू होकर 23 अप्रैल की देर रात 12 बजकर 21 मिनट तक है। इस दौरान खरीदा गया सोना रुका रहेगा और भगवान विष्णु जी और लक्ष्मी जी की कृपा बरसेगी।

क्या बोले ज्वेलर्स
सहालग और धनतेरस के बाद सबसे ज्यादा ज्वैलरी अक्षय तृतीया के दिन खरीदी जाती है। कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए ज्वेलरी की कई स्पेशल डिजाइंस तैयार करवाई गई हैं। कस्टमर्स के लिए सरप्राइज गिफ्ट और आकर्षक ऑफर भी रखे गए हैं।
सैयद मोहम्मद अतहर, मुख्य प्रबंधक काशी ज्वेलर्स

सोने और चांदी के मुकाबले हीरे का कारोबार कुछ कम होता है, क्योंकि हर कोई सोने में इंवेस्ट करना चाहता है। यही वजह है कि इस दिन गोल्ड ज्वैलरी पर ज्यादा फोकस किया जाता है। हालांकि कई कस्टमर्स ऐसे भी हैं जो चांदी या हीरे की ज्वेलरी खरीदते हैं।
दीपा अग्रवाल, सोना चांदीस ज्वेलर्स, बिरहाना रोड

अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर बहुत से लोग क्षमता के मुताबिक, सोने चांदी की खरीददारी करते हैं। कस्टमर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए लाइट वेट और हैवी वेट की कई सारी ज्वेलरी डिजाइन की गई है। साथ ही ऑफर भी रखे गए हैं।
अनुराग अग्रवाल, बाजीनाथ रामकिशोर ज्वेलर्स, स्वरूप नगर

पिछले कई सालों से सोने के रेट में लगातार उछाल आ रहा है। इस साल में भी सोने से 12 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। इसलिए लोग गोल्ड में इंवेस्ट करने में ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। इस अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी मार्केट में पांच सौ करोड़ से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद है।
विवेक गुप्ता, लाला पुरुषोत्तम दास, बिरहाना रोड

Posted By: Inextlive