बर्रा के बनपुरवा में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दूधिए की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला. हादसे की जानकारी पर परिजनों के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. एसीपी गोङ्क्षवदनगर सर्किल की फोर्स के साथ पहुंचे तो परिजनों की पुलिस से झड़प भी हुई. लेखपाल के पहुंचने पर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के तहत पांच लाख रुपए का मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

कानपुर (ब्यूरो) बनपुरवा गांव निवासी 36 साल का राजकिशोर यादव उर्फ मुन्नू दूधिया था। परिवार में पत्नी किरन, तीन बेटी रतना, सलोनी, संध्या और बेटा राहुल हैं। चचेरे भाई महेश ङ्क्षसह ने बताया कि राजकिशोर बुधवार सुबह दूध बांटने के लिए बाइक से गया था। दोपहर को घर लौटते समय बनपुरवा रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक ट्रैक्टर के नीचे ही फंस गई। हादसे में भाई की मौके पर मौत हो गई।

शव देख बिलख उठे परिजन
एक्सीडेंट की जानकारी पर मौके पर पहुंचे पत्नी और बच्चे शव देखकर बिलख पड़े। बर्रा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो ग्रामीण भड़क गए और रोड जाम कर दी। ड्राइवर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। एसीपी विकास पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने। लेखपाल के पहुंचने और मृतक के परिजनों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये दिलाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। एसीपी विकास पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली में नंबर नहीं था। इंजन और चेचिस नंबर के जरिए उसके मालिक का नाम मो। जलील मिला है। रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

महिलाओं से अभद्रता का वीडियो वायरल
दूधिए की मौत के बाद परिजनों का हंगामा देख पुलिस का पारा चढ़ गया। जैसे ही पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया। पुलिस ने हंगामा करने वाले एक युवक को पकड़ लिया। महिलाओं ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो पुलिस गाली-गलौज, अभद्रता व मारपीट करने लगी। पुलिस युवक को जबरन जीप में बैठाकर ले गई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ।

Posted By: Inextlive