गुजैनी जे ब्लाक में पिछले कुछ दिनों से कई लोग बीमार चल रहे थे. इनमें कई लोगों को डायरिया हुआ था. देर रात फैक्ट्रीकर्मी सुलखान सिंह की 12 साल की बेटी रिया को उल्टी-दस्त होने लगे. सुबह परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां से उसे हैलट भेजा गया वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों का आरोप है कि नगर आयुक्त और स्वास्थ विभाग के अधिकारी इलाके में तो कैंप लगाने लगा जांच कर रहे हैं लेकिन मृतक के घर कोई नहीं पहुंचा.


कानपुर (ब्यूरो) गुजैनी निवासी जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि दो दिन पहले उनकी 72 साल की मां गिरजा देवी और चार साल के बेटे विराट को भी डायरिया हो गया था। दोनों अंबेडकर नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इसी तरह सुलखान के मकान में ही दूसरे किराएदार गुड्डू समेत 8-10 लोग डायरिया से पीडि़त हैं। लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

सफाई न होने से जलभराव
इलाके में साफ-सफाई न होने और नाली चोक होने से जलभराव है। बच्ची की मौत के बाद नगर निगम के सफाईकर्मी अब सफाई कर रहे हैं। स्वास्थ विभाग की टीम लोगों की जांचें कर रही हैं। जबकि कई लोग पहले से ही बीमार हैं, लेकिन तब कोई नहीं आया। वहीं, बच्ची की मौत की जानकारी मिलते ही एसीएम प्रथम, नगर आयुक्त, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी समेत टीम पहुंची और इलाके में ही हनुमान मंदिर परिसर में कैंंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाएं बांटी।

Posted By: Inextlive