मैच से पहले अव्यवस्थाओं से सामना
कानपुर (ब्यूरो) सैटरडे को सीरीज के उद्घाटन मैच से पहले विदेशी मेहमानों के लिए नेट््स सत्र का आयोजन ग्रीनपार्क में किया गया। ग्रीनपार्क में सुबह के समय बांग्लादेश, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें 10 से 15 मिनट के अंतराल पर स्टेडियम में पहुंची। जहां नेट््स तो बंधे थे लेकिन खिलाडिय़ों के लिए बॉल की व्यवस्था नहीं की गई थी। काफी देर विदेशी खिलाड़ी बॉल के इंतजार में खड़े रहे। इसके बाद उन्होंने फिटनेस को परखने के लिए रङ्क्षनग की। हालांकि कुछ देर के बाद खिलाडिय़ों के लिए बॉल की व्यवस्था यूपीसीए की ओर से की गई।
नाश्ता भी नहीं मिला
प्रैक्टिस के बाद पसीना बहाकर ड्रेङ्क्षसग रूम में पहुंचे खिलाडिय़ों के लिए नाश्ते का कोई भी स्टाल नहीं लगाया गया था। आलम यह रहा कि खिलाडिय़ों को पानी की बोतल के लिए इंतजार करना पड़ा। अव्यवस्था भरे इस माहौल के बीच विदेशी मेहमान भूखे पेट ही होटल लौटे। इसको लेकर जब जिम्मेदारों से बात की गई तो वे एक-दूसरे पर टालते दिखे।