फजलगंज पुलिस ने शनिवार सुबह एक युवक की लाश रेलवे कालोनी के पास बरामद की. मृतक की पहचान बुलंदशहर के बापू नगर खुर्जा निवासी 32 साल के ङ्क्षरकू गिरी के रूप में हुई.


कानपुर (ब्यूरो)। फजलगंज पुलिस ने शनिवार सुबह एक युवक की लाश रेलवे कालोनी के पास बरामद की। मृतक की पहचान बुलंदशहर के बापू नगर खुर्जा निवासी 32 साल के ङ्क्षरकू गिरी के रूप में हुई। ङ्क्षरकू फजलगंज रेलवे कालोनी में पत्नी रश्मी और दो च्च्चे अर्नव व आराध्या के साथ रहता था। वह फजलगंज में टेक्नीशियन ग्रेड-ए पद पर कार्यरत था।सूदखोर का आया था फोन
उसकी पत्नी ने बताया कि शहर के किसी सूदखोर से ङ्क्षरकू ने पांच लाख रुपये ब्याज पर रुपये लिए थे। जिसके बाद शुक्रवार रात एक सूदखोर का उसके मोबाइल पर रुपये देने के लिए फोन आया। जो उसकी पत्नी ने उठा लिया। ब्याज पर रुपये लेने की बात पर वह भड़क उठी। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। करीब 12 बजे ङ्क्षरकू घर से बाहर निकला था और शनिवार सुबह रेलवे कालोनी से 150 मीटर की दूरी पर स्थित पार्क के पास उसका शव सड़क पर पड़ा मिला। आसपास गुजर रहे लोगों ने शव पड़ा देख परिवार और पुलिस को सूचना दी।जहरीला पदार्थ खाने की आशंका


प्रथम ²ष्टया जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि मृतक ङ्क्षरकू छोटे थे वहीं बड़े भाई रङ्क्षवद्र गिरी हैं, जो दिव्यांग हैं। घर के बाद मां महेंद्री व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने बिसरा सुरक्षित रखा गया है। फजलगंज थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि युवक का शव घर के पास सड़क किनारे मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था लेकिन मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। उसका बिसरा सुरक्षित रखा गया है और मामले की छानबीन जारी है।

Posted By: Inextlive