दो दिन से लापता टेनरीकर्मी का गंगा में मिला शव
कानपुर (ब्यूरो)। जाजमऊ में दो दिन से लापता युवक का शव रविवार को घर से करीब 500 मीटर दूर गंगा में उतराता मिला। घटना की जानकारी होने पर मृतक की पत्नी ने चचेरे सास-ससुर समेत उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। साथ ही पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर एसीपी चकेरी बृज नारायण ङ्क्षसह ने फोर्स के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर पीडि़त परिवार को शांत कराया।
बीते शुक्रवार को हुआ था विवाद
जाजमऊ के वाजिदपुर निवासी 28 साल का जीत निषाद उर्फ जीतू टेनरी कर्मी थे। उनके परिवार में पत्नी लक्ष्मी और दो बेटे है। पत्नी ने बताया कि उनके चचेरे ससुर राम नरेश उर्फ लल्ली बीते 10 साल से उनके मकान के हिस्से में कब्जा करना चाहते थे। जिसको लेकर वह अक्सर विवाद और मारपीट करते थे। कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीते शुक्रवार दोपहर को चचेरे ससुर लल्ली ने मकान के उनके हिस्से में ताला डाल दिया। विरोध करने पर उनके पूरे परिवार ने मिलकर मारपीट की।
काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला था जीतू
सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने आने के लिए बोला। जिस पर वह पति के साथ थाने पहुंची। इस बीच पति थाने परिसर के बाहर से पानी पीकर आने की बात कहकर गए लेकिन वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद भी जब उनकी कुछ पता नहीं चला तो शनिवार को जाजमऊ थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद रविवार सुबह घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित बालू घाट में गंगा नदी में उनका शव उतराता हुआ मिला।
इस दौरान मृतक के शरीर में चोट के निशान देखकर परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। एसीपी कैंट बृज नारायण ङ्क्षसह ने बताया कि मृतक की पत्नी लक्ष्मी की तहरीर पर चचेरे ससुर रामनरेश उर्फ लल्ली, धर्मेंद्र, चचेरी सास मंजू, आरती, दादी सास कलावती, बुआ सास ज्योति और लक्ष्मी और देवर युवराज पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद भी आगे की कार्रवाई होगी।