शास्त्री नगर से चार दिन पूर्व लापता युवक का शव गोपाला टावर के पास नाले से बरामद हो गया. परिजनों ने लूट के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए काकादेव थाने में तहरीर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक शव चार दिन पुराना है. फूड पाइप में कीचड़ व गंदा पानी मिलने से नाले में डूब कर मौत की पुष्टि हुई है. विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है.


कानपुर (ब्यूरो) डीसीपी सेंट्रल रवींद्र कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को शास्त्री नगर निवासी ई-रिक्शा चालक 30 साल का अंशू सिंह संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिजनों ने देर रात काकादेव थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो लापता युवक का ई-रिक्शा गोपाला टावर के पास बरामद हुआ था, लेकिन रिक्शा की बैटरी गायब थी। पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।परिजनों ने की शिनाख्त
सोमवार को काकादेव थाने की पुलिस को गोपाला टावर से सौ मीटर दूर नाले में शव मिलने की सूचना मिली। नाले से शव निकाला गया तो अंशू के परिजनों ने मौके पर आकर शव की शिनाख्त की। डीसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाले में डूब कर मौत होने की पुष्टि हुई है। मृतक के छोटे भाई ऋषभ ने आरोप लगाया कि लूट के बाद हत्या की गई है। रिषभ के मुताबिक ई-रिक्शा से बैटरी गायब थी। पुलिस को मौके से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग की है।

Posted By: Inextlive