कोचिंग गई छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर मिला
कानपुर (ब्यूरो) दबौली निवासी 17 साल की प्रिया दसवीं की छात्रा थी। पिता ने बताया कि वह मंगलवार शाम 4.45 पर गुजैनी में स्थित कोचिंग पढऩे के लिए गई हुई थी। लेकिन दो घंटे बाद भी वापस न आने पर परिजन परेशान होने लगे। पिता ने बताया कि वह सीधे कोचिंग पहुंचे, जहां मौजूद छात्राओं ने बताया कि प्रिया कोचिंग के बाहर तक एक लड़के के साथ आई थी, लेकिन वह अंदर नहीं आई। इसके बाद वह सीधे रतनलाल नगर चौकी पहुंचे, जहां पुलिस को उन्होंने तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने उसे खोजने का आश्वासन दिया।
फोन पर परेशान न होने को कहा
परिजनों के अनुसार आठ बजे के आसपास उनकी बहन राजरानी निवासी कानपुर देहात का फोन आया। जिसने बेटी को उसके बेटे विशाल के साथ होने की जानकारी दी और कहा कि परेशान न हो सुबह उसको घर भेज देंगे। जिस पर उन्हें राहत मिली। बताया कि इसके बाद सुबह चार बजे के आसपास रतनलाल नगर चौकी के दरोगा को फोन उनके पास आया जिन्होंने ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत की जानकारी दी। मोबाइल पर भेजे गए व्हाट्सएप पर फोटो देखते ही उन्होंने प्रिया के रूप से शिनाख्त की। जिसके बाद वह लोग आनन-फानन मौके पर पहुंचे।
हत्या का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या कर देने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोविंद नगर थानाध्यक्ष धनन्जय पांडेय का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत हुई है, फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है।