5 दिन से लापता 5 महीने के मासूम का शव नदी में मिला
कानपुर (ब्यूरो) मोहिउद्दीनपुर के मजरा लालू पुरवा गांव निवासी रिंकू निषाद का पांच महीने का बेटा सुशील सोमवार दोपहर घर में कमरे से अचानक लापता हो गया था। रिंकू ने बांगरमऊ के रसूलपुर क्षेत्र के मझगवां गांव निवासी बहनोई देशराज पर बहन सीता से विवाद होने के चलते बच्चे को उठा ले जाने का आरोप लगाकर शिकायत की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर बच्चे की खोजबीन शुरू की थी।
शुक्रवार को नदी में मिला शव
रिंकू ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर घर से 200 मीटर दूर ईशन नदी के किनारे खेल रहे बच्चों ने शव उतराता देखा तो गांव में सूचना दी। इस पर ग्रामीणों के साथ गए परिजनों ने पहचान करके बच्चे का शव बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बच्चे की हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की आशंका जाहिर की।
देशराज से विवाद के बाद
रिंकू ने पुलिस को बताया कि उसने बहन सीता की शादी देशराज से की थी। देशराज मुंबई में नौकरी करता था। रिंकू ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही देशराज से सीता का विवाद हो गया था, लिहाजा सीता मायके आ गई थी। दो महीने पहले ही देशराज सीता को लेने आया था, सीता ने जाने से साफ इनकार कर दिया था। जाते-जाते देशराज बच्चे की हत्या कर परिवार को बर्बाद करने की धमकी दे गया था। जिसके बाद से वे लोग अलर्ट रहते थे।
शव मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया कि वे रोज सुबह से शाम तक थाने में ही रहते थे लेकिन पुलिस कर्मी कहीं भी बच्चे की तलाश करने नहीं जाते थे। परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि अगर पुलिस समय से बच्चे की तलाश कर लेती तो उनके बच्चे की जान बच जाती। रंजिश व अन्य बिंदु पर जांच
पुलिस की टीम ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। पारिवारिक विवाद, आपसी रंजिश, गांव में किन लोगों से छोटा और बड़ा विवाद समेत कई तरह के बिंदुओं पर जांच की जा रही है। देशराज की भी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से लोकेशन पता की जा रही है। पुलिस ने परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
मुकदमा दर्ज करने के बाद तीन टीमें मासूम की तलाश में लगाई गई थीं। इसी दौरान शुक्रवार को जानकारी हुई कि बच्चे का शव ईशन नदी में उतरा रहा है। शव कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है, जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आलोक सिंह, एसीपी बिल्हौर