रोज रोज के लग रहे जाम से कानपुराइट्स को मुक्ति दिलाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल टीम के साथ सडक़ पर उतर आए हैैं. बुधवार को वह टाटमिल दादानगर और मिश्रीलाल चौराहे पर पहुंचे और बिगड़े ट्रैफिक को सुधारने के निर्देश दिए.


कानपुर (ब्यूरो)। रोज रोज के लग रहे जाम से कानपुराइट्स को मुक्ति दिलाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल टीम के साथ सडक़ पर उतर आए हैैं। बुधवार को वह टाटमिल, दादानगर और मिश्रीलाल चौराहे पर पहुंचे और बिगड़े ट्रैफिक को सुधारने के निर्देश दिए। जूही ढाल पर काम को देखते हुए डायवर्जन के सम्बन्ध में रेलवे ब्रिज इंस्पेक्टर और काम कर रही संस्था के साथ मीटिंग की। जिसमें रेलवे ने बताया गया कि ये काम 15 फरवरी के बाद किया जाना प्रस्तावित है। टाटमिल चौराहा और झकरकट्टी बस अड्डा चौराहे का एडीसीपी ट्रैफिक अंकिता शर्मा ने निरीक्षण किया। मौके पर एसीपी यातायात, एसीपी बाबूपूरवा, एसएचओ बाबूपूरवा, टीआई साउथ मौजूद रहे ।अलर्ट रहें पुलिस अधिकारी
टीआई ईस्ट जोन राजकुमार मिश्रा, टीएसआई अखिलेश शर्मा की उपस्थिति में रामादेवी चौराहा पर ऑटो, टेम्पों, ई-रिक्शा लाइन बनाकर जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रायल किया गया। सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत एसीपी कलक्टरगंज ने ईस्ट जोन के समस्त सेक्टर प्रभारी और कर्मचारियों की मीटिंग ली। जिसमें स्थानीय पुलिस और अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आदर्श यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देश दिया। एसीपी कलक्टरगंज ने ईस्ट जोन टीआई और स्थानीय थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से घण्टाघर से सद्भावना मार्ग पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया।

Posted By: Inextlive