घाटमपुर नगर के ब्लॉक के पास रोड किनारे खड़े ट्रक में डीसीएम पीछे से जा घुसी. हादसे में डीसीएम चालक केबिन में फंस गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत से केबिन को ट्रैक्टर से खिंचवाकर चालक व क्लीनर को बाहर निकालकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने डीसीएम चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं क्लीनर को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया.


कानपुर(ब्यूरो) फतेहपुर जिले के कोढऱ गांव निवासी 24 साल के अच्छेलाल अपने साथी क्लीनर बिलंदा गांव निवासी 26 साल के अवधेश के साथ डीसीएम लेकर कानपुर देहात से चौडागरा की ओर जा रहा था। तभी घाटमपुर नगर स्थित ब्लॉक गेट के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में डीसीएम चालक केबिन में फंस गया। राहगीरो की सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर से केबिन को खिंचवाकर चालक व क्लीनर को बाहर निकालकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया।

पोस्टमार्टम को भेजा शव
अस्पताल में डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं क्लीनर का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

Posted By: Inextlive