कारोबारी की पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या
कानुपर(ब्यूरो)। फीलखाना थानाक्षेत्र के लाठी मोहाल निवासी कारोबारी की वृद्ध पत्नी की दिन दहाड़े चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। दोपहर बाद घर पहुंचे पति को घर की पहली मंजिल पर पत्नी खून से लथपथ फर्श पर पड़ी मिली। फर्श पर ही गहने और नगदी भी बिखरी पड़ी थी। पति उन्हें लेकर करीब के अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कारोबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने इविडेंस कलेक्ट किए। प्राथमिक जांच में शुक्लागंज निवासी केबिल ऑपरेटर बउआ का नाम सामने आया है। पुलिस बउआ की तलाश कर रही है।
केबिल ऑपरेटर पर शक, फरार
लाठी मोहाल निवासी सत्य नारायण गौर प्लास्टिक के दाना कारोबारी हैैं। परिवार में 60 साल की पत्नी सुमन गौर और दो बेटे पीयूष और शैलेंद्र हैैं। पीयूष एनएलके में वेब डिजाइनर है, जबकि छोटा बेटा शैलेंद्र अलीगढ़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में काम करता है। पीयूष की शादी 19 फरवरी को होनी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। मंडे दोपहर सुमन ने अपनी नंद कांता शर्मा को घर में लड्डू बनाने के लिए बुलाया था। साढ़े बारह बजे आई कांता लड्डू बनवाने के बाद दो बजे वापस चली गई थी। ढाई बजे के आसपास जब सत्यनारायण घर आए और पहली मंजिल पर कमरे में पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सुमन का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था।
सत्य नारायण ने पुलिस को जानकारी दी जब वे कमरे में पहुंचे तो पत्नी रजाई ओढ़े लेटी थीं। रजाई हटाने पर देखा कि गले में चाकू लगा था और बिस्तर खून से लथपथ थे। वह उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ सभी अधिकारी भी पहुंचे। सत्यनारायण के मुताबिक, अलमारी में रखे एक लाख नब्बे हजार रुपये सुरक्षित हैं। जमीन पर सुमन के टाप्स और नकदी पड़ी मिली है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले ही सुमन का पैर टूट गया था, जिसकी वजह से वह ज्यादा चल-फिर नहीं पाती थीं। तीन दिन पहले केबिल खराब हो गई थी जिसकी कंपलेन की गई थी। कांता ने पुलिस को बताया कि जब वह लड्डू बनवा रही थीं, इसी बीच केबिल ऑपरेटर शुक्लागंज निवासी बउवा आया था।
बउआ के चेहरे पर थे निशान
आस पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि नीचे उतरे केबिल ऑपरेटर बउआ के चेहरे पर निशान थे। पूछने पर उसने बताया कि टाटमिल वाले हादसे में उसे चोट लग गई थी। पुलिस ने जब बउआ उर्फ अनिल कश्यप की तलाश की तो वह फरार था। पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बउआ की तलाश शुरू की है।